युग प्रवर्तक साहित्य संस्थान द्वारा नेवटिया जयंती व काव्य संध्या संपन्न

युग प्रवर्तक साहित्य संस्थान द्वारा नेवटिया जयंती व काव्य संध्या संपन्न
मुंबई, विलेपार्ले स्थित जुहू के पास कमला हब में साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था एवं हिन्दी के प्रचार प्रसार को समर्पित "युग प्रवर्तक साहित्य संस्थान" द्वारा संस्थान के पूर्व अध्यक्ष बाबूजी महावीरप्रसाद अग्रवाल (नेवटिया) की जयंती पर काव्य संध्या का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पं.बंशीधर शर्मा ने की व संयोजक/संचालक दिनेशचंद्र मिश्र (बैसवारी) थे. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में वरिष्ठ शायर बस्ती से पधारे रहमान अली रहमान थे।
कार्यक्रम में महानगर मुंबई, ठाणे व पालघर से आये कवियों ने कविता पाठ किया जिनमें घायल कानपुरी, हरीश शर्मा यमदूत, वक्ता ओ पी तिवारी, अरुण कुमार पासवान, जवाहरलाल निर्झर, सतीश शुक्ल रक़ीब, डा. जे पी बघेल, शायर सय्यद मोहम्मद असलम, राम स्वरूप साहू, के डी शुक्ल, इंदु मिश्रा, रीना मिश्रा, सुमन तिवारी, देवेश चौधरी, राजेश पासी, ओमकार, इकबाल हुसैन, शेखर सेठ व पप्पू सिंह आदि थे. कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार् शिवम् बैसवारी ने व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न