साकीनाका में श्री हरिनाम संकीर्तन अष्टप्रहार कार्यक्रम संपन्न

साकीनाका में श्री हरिनाम संकीर्तन अष्टप्रहार कार्यक्रम संपन्न 
मुंबई।  आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने साकीनाका के सत्य नगर में मुंबई उड़िया समाज द्वारा आयोजित श्री हरिनाम संकीर्तन अष्टप्रहार कार्यक्रम में भाग लिया। इस मौके पर राम साहू, एड उत्तम साहू, रियाज मुल्ला, शंकर साहू, कैलास मिश्रा, सुनील नायक, रंजन पाणिग्रही, विजय जेना, मानस स्वैन, प्रह्लाद साहू, अभिराम साहू, मृत्युंजय साहू मौजूद थे। हजारों भक्तों ने भाग लिया और भगवान हरि के नाम का जाप किया।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न