विद्याविहार के केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा सरदार पटेल के जीवनी पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन।

विद्याविहार के केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा सरदार पटेल के जीवनी पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन।
मुंबई । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार ने सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवनी पर दिनांक 25 से 31 अक्टूबर 2022 तक विभिन्न कार्यक्रम करने के लिए दिशानिर्देश जारी किया था । खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार विद्याविहार स्थित केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, क. जे. सोमैया परिसर, मुम्बई में राष्ट्रिय एकता व अखण्डता के स्तम्भकार सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन परिचय को राष्ट्र एकता व कार्यशाला के रूप में आयोजन किया गया । मुख्यातिथि के रूप में जे. जे. टी. विश्वविद्यालय, राजस्थान के हिन्दी विभाग के प्रोफेसर दयानन्द तिवारी ने कहा यदि महात्मा गांधी व पंडित जवाहरलाल नेहरू यदि सरदार पटेल को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में मान लिए होते तो भारत का मानचित्र कुछ और होता । फिर भी आजाद भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री व गृहमंत्री रहते देशी रियासतों को विलय करते हुए जम्मू व कश्मीर, हैदराबाद तथा जुनागढ़ को भी भारत में विलय करने पर मजबूर किया गया । सरदार पटेल का राष्ट्रीय एकता अखण्डता का दूरदर्शी सोच का परिणाम था जो भारत दिखाई दे रहा है । परिसर के निदेशक प्रो. लक्ष्मी निवास पाण्डेय ने कहा कि, सरदार पटेल के सपनों को साकार करते हुए राष्ट्र को सुसंगठित व सशक्त भारत बनाया है । किसी कारणवश जो भूल पूर्व के शासन द्वारा हुआ उसे भूलकर अब आगे बढ़ाना है । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी निदेशक प्रो. भारत भूषण मिश्र ने कहा कि भारत की आजादी महात्मा गांधी के अहिंसावादी नीतियों से ही नहीं हुआ बल्कि देश के क्रान्तिकारी नेताओं व सरदार पटेल जैसे राष्ट्रवादी सोच के कारण मिला कार्यक्रम के संयोजक डॉ. रंजय कुमार सिंह ने कहा कि विश्व के पटल पर भारत के मानचित्र का जो स्वरूप दिखाई दे रहा है वह सरदार वल्लभभाई पटेल के कुशल रणनीति आत्मबल एवं दूरदर्शी सोच के कारण अखण्ड भारत है । इस कार्यक्रम के चरण में स्वच्छता अभियान तथा आशुभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । उद्घाटन कार्यक्रम में मंगलाचरण डॉ. धीरज कुमार मिश्र, स्वागतभाषण डॉ सोमेश बहुगुणा, धन्यवाद ज्ञापन डॉ. जी. सागर रेड्डी जब कि मंच संचालन डॉ. रंजय कुमार सिंह ने किया । इस कार्यक्रम में आभासीय रूप से सभी शिक्षक कर्मचारी तथा विद्यार्थी भी जुड़े थे ।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती