वरिष्ठ साहित्यकार अशोक निर्दोष चुने गए अंतर्राष्ट्रीय संयोजक

वरिष्ठ साहित्यकार अशोक निर्दोष चुने गए अंतर्राष्ट्रीय संयोजक
साहित्यिक,सामाजिक एवं सांस्कृतिक,वैश्विक,संस्था"काव्यांजलि एक अनूठा आरंभ विश्व मंच"के तृतीय स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित ऑन लाइन भव्य कवि सम्मेलन में संस्था के संस्थापक कवि दीपक शुक्ल चिराग ने घोषणा की कि संस्था की 10 सदस्यीय विद्वत कार्यसमिति ने जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश के विख्यात साहित्यकार,कवि,शिक्षाविद,समाजसेवी एवं पूर्व न्यायाधीश श्री अशोक निर्दोष को कार्यसमिति में ग्यारहवें सदस्य के रूप में स्थान दिया है।यही नहीं देश के लब्धप्रतिष्ठित कवि और साहित्यकारों यथा कवि दीपक शुक्ल,प्रमोद मिश्र "निर्मल",प्रोo अंजनि कुमार द्विवेदी,भूदत्त शर्मा,विनय शर्मा दीप, हरि नाथ शुक्ल"हरि",सुरेश फौजदार जिगर,मनोज शुक्ल"अभी दा",सोहन लाल शर्मा "प्रेम"और पूनम माहेश्वरी से सज्जित कार्य समिति ने सर्व सम्मति से श्री अशोक निर्दोष को काव्यांजलि एक अनूठा आरंभ विश्व मंच का ,"अंतरराष्ट्रीय संयोजक" चुना है।श्री अशोक निर्दोष ने कार्यसमिति का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए अंतरराष्ट्रीय संयोजक पद के दायित्व का निर्वहन पूर्ण क्षमता से करने का संकल्प लिया है।इस उपलब्धि पर श्री निर्दोष को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती