जनपद सुलतानपुर के दो साहित्यकारों का हुआ सम्मान*

*जनपद सुलतानपुर के दो साहित्यकारों का हुआ सम्मान* 
सुल्तानपुर 
आज दिनांक- 23 अक्टूबर 2022 को  'सरिता लोक सेवा संस्थान' सहिनवाँ सुलतानपुर के तत्वाधान में आयोजित *सरिता स्मृति अखिल भारतीय सम्मान समारोह* प्रेस क्लब अयोध्या में संस्थान के संस्थापक डाॅ० कृष्णमणि चतुर्वेदी 'मैत्रेय' जी के द्वारा हिन्दी साहित्य के पाठ्यपुस्तक लेखक एवं साहित्यकार *श्री सर्वेश कांत वर्मा 'सरल'*  एवं साहित्यकार श्री *इंद्रजीत सिंह 'अर्चक'* जी को *हिंदी सौरभ* सम्मान से अलंकृत किया गया। इनके साथ ही संस्थान ने कई कवियों और साहित्यकारों को भी सम्मानित किया। इसी मंच पर श्री इंद्रजीत सिंह 'अर्चक' जी की काव्य कृति *भाव कुसुमाकर* का लोकार्पण कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ० विद्या बिंदु सिंह (लखनऊ) जी के हाथों से हुआ । जनपद सुलतानपुर के हलियापुर गाँव के निवासी श्री इंद्रजीत सिंह 'अर्चक' 
'खण्ड विकास अधिकारी' के पद से सेवानिवृत्त हैं और साहित्य की सेवा में संलग्न हैं। आप कई रचनाओं का सृजन कर चुके हैं जिनमें से *गंगार्चक काव्यांजलि* तथा *भाव कुसुमाकर* प्रकाशित हो चुकी हैं । इसी जनपद के अंबेडकरनगर रोड पर स्थित बनमई गाँव के निवासी, रामरती इण्टर कॉलेज द्वारिकागंज में शिक्षक पद पर कार्यरत श्री सर्वेश कांत वर्मा 'सरल' जी ने हाई स्कूल तथा इण्टरमीडिएट में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के अन्तर्गत हिंदी साहित्य की पाठ्य पुस्तकें लिखकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है । आपकी लिखी हुई पुस्तकें पूरे प्रदेश के विद्यालयों में पढ़ाई जाती है। ये पुस्तकें अत्यंत सरल, रोचक और पठनीय हैं। शिक्षकों द्वारा इसकी सराहना की जाती है और बच्चे इसका अध्ययन करके लाभ प्राप्त कर रहे हैं। आज का यह कार्यक्रम 'तुलसी का जन्म स्थान कथ्य और तथ्य' विचार गोष्ठी पर केंद्रित रहा। देश के कोने-कोने से आए हुए विद्वानों ने इस पर अपने-अपने विचार रखे । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सभापति मिश्र जी (प्रयाग) ने की। मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ० विद्या बिंदु सिंह (लखनऊ) तथा विशिष्ट अतिथि डॉ० महेंद्र प्रताप सिंह (लखनऊ) रहे। जनपद सुलतानपुर से डॉ0 सुशील कुमार पांडेय 'साहित्येन्दु' , ,श्री बृजेश कुमार पांडेय 'इंदु', श्री अनिल कुमार वर्मा 'मधुर', सत्येंद्र कुमार सिंह 'सजल' तथा जनपद अयोध्या से श्री कृष्ण द्विवेदी 'अज्ञान' श्री गुरु प्रसाद त्रिपाठी 'घनश्याम' श्री भवानी प्रसाद मिश्र 'विभोर' श्री कर्मराज शर्मा 'तुकांत' रायबरेली से श्री इन्द्रेश सिंह 'भदौरिया' आदि सम्मानित साहित्यकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम  का संचालन आशुकवि श्री मथुरा प्रसाद सिंह 'जटायु' जी (सुलतानपुर) ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती