बालमुकुंद तिवारी को मिला सम्मान

बालमुकुंद तिवारी को मिला सम्मान
मुंबई । विगत 30 वर्षों से विद्यालयों में विभिन्न प्रकार के खेलों को बढ़ावा देने के लिए मुंबई स्कूल स्पोर्ट्स एसोसिएशन (MSSA) ने बालमुकुंद तिवारी का सम्मान अपने एक आयोजन में किया। बालमुकुंद जी को यह सम्मान खेल के प्रति उनके समर्पण और  निष्ठा के लिए  असोसिएशन के वरिष्ठ अधिकारी वारेन वाज और पीटर पात्रो द्वारा दिया गया। तिवारी जी पिछले 12 वर्षों से मार्शल आर्ट्स (जूडो सचिव) के रूप में सक्रिय हैं। साथ ही राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर इन्हें खेल आयोजनों में महत्वपूर्ण भूमिका के निर्वहन हेतु आमंत्रित किया जाता रहा है। इनकी इस उपलब्धि पर सेंट मेरीज आईसीएसई शिक्षण संस्थान की प्राचार्या और क्रीडा विभाग से जुड़े अध्यापकों ने बधाई दी।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न