वरिष्ठ शिक्षण अधिकारियों ने किया रेशमा जेधिया का अभिनंदन

वरिष्ठ शिक्षण अधिकारियों ने किया रेशमा जेधिया का अभिनंदन

मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित साध्वी सावित्री बाई फुले उच्च प्राथमिक हिंदी शाला, भायखला पश्चिम में आयोजित कार्यक्रम में पिछले दिनों सेवानिवृत्त हुई विभाग निरीक्षक रेशमा जेधिया का आज वरिष्ठ शिक्षण अधिकारियों ने सम्मान किया। इस अवसर पर शिक्षण अधिकारी राजेश कंकाल, शिक्षण अधिकारी (माध्यमिक) राजू तड़वी, अधीक्षक निसार खान, प्रशासकीय अधिकारी कैलाश आर्य, प्रशासकीय अधिकारी विजय जाधव, प्रशासकीय अधिकारी अफसाना जिया, विभाग निरीक्षक जगदीश, आरिफा, प्रीति पाटिल ,उमा शिंदे उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न