कन्नौजिया श्रीवास समाज साहित्यिक मंच द्वारा भव्य कवि सम्मेलन संपन्न "हरेली के रंग आजादी के अमृत महोत्सव के संग"*

*कन्नौजिया श्रीवास समाज साहित्यिक मंच द्वारा भव्य कवि सम्मेलन संपन्न "हरेली के रंग आजादी के अमृत महोत्सव के संग"* 
भारत विभिन्न परंपरा, त्योहारों और प्राकृतिक  सावन माह को संजोए हुए छत्तीसगढ़ के हरेली को जीवंत स्मृति में ‘ कन्नौजिया श्रीवास समाज साहित्यिक मंच छत्तीसगढ़ के तत्वधान में आभासी पटल पर पंद्रहवां कवि सम्मेलन 28 जुलाई 2022 को आयोजित किया गया जिसमें देश के विभिन्न साहित्यकारों ने इस कार्यक्रम में शिरकत हुए ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यू. एस. एस.राव. सचिव रेलवे भर्ती बोर्ड बिलासपुर रहे। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत के जाने-माने मोटिवेशनल पीयूष गोयल जिन्होंने हरिवंश राय बच्चन की मधुशाला को सुई के नोक से किताब लिखा, रविंद्र नाथ टैगोर जी के किताब गीतांजलि को मेहंदी की कौन से लिखा और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया । विशिष्ट अतिथि बी वेणुगोपाल राव (समाज सेवी) साथ ही अन्य प्रसिद्ध कवि और लेखक अतिथिगण भी मौजूद रहे । मंच संचालन प्रिती शुक्ला (नागपुर महाराष्ट्र) एवं रमाकांत श्रीवास (छ० ग०) के बेहतरीन अंदाज में किया गया । 
             कार्यक्रम के आरंभ में मेनका श्रीवास झरना बाराद्वार के द्वारा मांँ सरस्वती की आराधना के साथ प्रारंभ हुआ।  मुख्य अतिथि यू. एस. एस. राव ने अपने उद्बोधन मे इस साहित्यिक मंच की सराहना करते हुए विश्व पर्यावरण दिवस को इसी दिन मनाये जाने की बात कही। साहित्यकार कवि समाज का ऐनक होता है समाज को उत्कृष्टता से उठाने का प्रयास सदैव करते रहता है। प्रख्यात लेखक के रूप मे अति विशिष्ठ अतिथि पियूष गोयल ने कर्म करो व फल की चिंता ना करो का विशेष ज्ञान अपने निजी जीवन की उपलब्धियों को दर्शाते हुए मन का भाव प्रकट करते हुए कहा सोचना तो पड़ेगा।  वहीं  बी. वेणुगोपाल ने भी मंच की सराहना करते हुए कहा कवियों और कलम की ताकत क्या होती है? संक्षिप्त रूप में बताया। काव्य गोष्ठी में साहित्यकारों ने बहुत ही रोचक ढंग से अपनी रचनाओं से हरियाली त्यौहार और उसमे होने वाले क्रियाकलाओं को अपने छंद,कविता, दोहा आदि विधाओं के माध्यम से बताने का प्रयास किया । पंक्तियाँ कहते ही वाहवाही और दर्शकों की तालियां देखते ही बनती थी ।  कवि कवियत्रियों के रूप मे रामबरन कोरी (दुर्ग), संतोष श्रीवास, सूरज श्रीवास, लक्ष्मी करियारे,( कोरबा), ए. के.श्रीवास्तव ( रायपुर), सुधा देवांगन शुचि (रायगढ़), तुलेश्वर कुमार सेन (पैलीमेटा राजनांदगांव), बसंत कुमार श्रीवास वसंत (नारायणपुर), अब्दुल सलीम ,गीता नायक (बिलासपुर), ,व मंच के पदाधिकारी उषा श्रीवास (उपाध्यक्ष) , इंजी.रमाकांत श्रीवास (संस्थापक एवं संयोजक), हितेंद्र श्रीवास (महासचिव), रविशंकर श्रीवास (कोषाध्यक्ष), उपस्थित रहे।
              कार्यक्रम अध्यक्षता कर रहे राधे राधे ने समस्त देशवासियों को आजादी की अमृत महोत्सव के साथ सावन की हरेली पर्व  में आयोजित इस साहित्यिक महोत्सव के माध्यम से सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी और साथ ही हरेली का वर्णन करते हुए अपनी काव्यांजलि भी प्रस्तुत किया इसके पश्चात सभा समापन की घोषणा की गई।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती