सम्राट मुंशी प्रेमचंद जी की कहानियों के वाचन के साथ मनाया गया उनका जन्म उत्सव*

*सम्राट मुंशी प्रेमचंद जी की कहानियों के वाचन के साथ मनाया गया उनका जन्म उत्सव*
 कहानीकार सम्राट श्री मुंशी प्रेमचंद जी के जन्म दिवस के अवसर पर दिव्यालय साहित्यिक पटल पर  शनिवार दिनाॅंक  ३०/७/२२ को पटल  साहित्यिकारों द्वारा मुंशी प्रेमचंद की लिखी गई कहानियों को सुनाया गया। कार्यक्रम की संचालिका एवं पटल उपाध्यक्ष मंजिरी निधि द्वारा कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। पटल संस्थापिका अध्यक्षा व्यंजना आनंद मिथ्या जी द्वारा पटल अध्यक्ष प्रमुख राजकुमार छापड़िया जी, संचालिका एवं दिव्यालय पटल उपाध्यक्ष मंजिरी निधि, सचिव नरेंद्र वैष्णव सक्ति, पटल प्रभारी प्रमुख गजेंद्र हरिहारनो दीप,  कार्यक्रम अध्यक्षा अलंकरण प्रमुख  राजश्री शर्मा, दैनिक अलंकरण प्रमुख अनीता शुक्ला , मीडिया प्रभारी पूर्णिमा मलतारे एवं पटल साहित्यकारों का परिचय देते हुए सभी के पटल पर योगदान को बताते हुए कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथि समीक्षक श्री जितेंद्र मिश्र जी को आमंत्रित किया। संस्थापिका व्यंजना आनंद मिथ्या जी ने  मुंशी प्रेमचंद जी के जन्म दिवस के अवसर पर कहानियों के वाचन द्वारा उन्हें करीब से जानने का सुखद अवसर बताया। कार्यक्रम के प्रारंभ से लेकर अंत तक समीक्षक आदरणीय जितेंद्र मिश्र जी ने सभी साहित्यकारों की कहानियों की सुंदर समीक्षा कर साहित्यकारों का धन्यवाद प्रदान किया ।कार्यक्रम के दौरान कहानी वाचन करने वाले साहित्यकारों में स्नेह लता पांडेय, रश्मि मोहिते, पायल अग्रवाल, उमा चौरे, मनीषा अग्रवाल, पुष्पा निर्मल, कविता झा काव्या, शैली भागवत ,नरेंद्र वैष्णव सक्ति, संध्या पारे, डॉक्टर गीता पांडे, द्वारा श्री मुंशी प्रेमचंद की सामाजिक सरोकार से संदर्भित रचनाओं का वाचन किया गया। समीक्षक जितेंद्र मिश्र जी द्वारा साहित्यकारों की कहानियों की समीक्षा के साथ ही पटल के सभी प्रभारियों एवं साहित्यकारों की भूरी- भूरी प्रशंसा की गई। तत्पश्चात 
दिव्यालय पटल‌ के सचिव नरेंद्र वैष्णव सक्ति जी द्वारा कार्यक्रम के अंत में पटल के सभी रचना पढ़ने वालों की साहित्यकारों की सराहना की गई। कार्यक्रम का समापन करते हुए नरेंद्र वैष्णव जी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती