वट सावित्री व्रत की पूर्व संध्या पर नव कुंभ द्वारा हुआ कवि सम्मेलन

वट सावित्री व्रत की पूर्व संध्या पर नव कुंभ द्वारा हुआ कवि सम्मेलन
मुंबई
साहित्यिक सामाजिक सांस्कृतिक राष्ट्रीय संस्था नव कुंभ साहित्य सेवा संस्थान रजिस्टर्ड के तत्वधान वट सावित्री व्रत की पूर्व संध्या पर रविवार दिनांक 29 मई 2022 को महिला साहित्यकारों की उपस्थिति में एवं प्रीतम श्रावस्तवी के संचालन में भव्य कवि सम्मेलन हुआ। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप ने बताया कि यह आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार राही के मार्गदर्शन एवं सचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा धीर के सफल यांत्रिकी सहयोग से संपन्न हुआ। आमंत्रित साहित्यकारों में सोनभद्र उत्तर प्रदेश से अनिल केसरी, चित्तौड़गढ़ राजस्थान कवियत्री डॉ रूपा व्यास,सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश से प्रिया पांडे एवं भोपाल मध्य प्रदेश से विजेता सिधना मुख्य रूप से उपस्थित थी। सभी ने सुंदर काव्य पाठ किया और अंत में संस्थापक प्रीतम श्रावस्तवी ने आभार व्यक्त करते हुए उपस्थित सभी साहित्यकारों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न