संडे स्ट्रीट में अशिहारा कराटे ने मचायी धूम

संडे स्ट्रीट में अशिहारा कराटे ने मचायी धूम
मुंबई: संडे स्ट्रीट कार्यक्रम में मुलुंड पुलिस द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के प्रतियोगियों को अपने हुनर दिखाने का मौका प्रदान किया जाता है।
इस संडे को  मुलुंड के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कांतिलाल कोथिमबिरे, सहाय्यक पुलिस निरीक्षक अक्षय ताटे की गरिमामय उपस्थिती रही। अशिहारा कराटे इंटरनेशनल मुलुंड के विद्यार्थियों ने अशिहारा महाराष्ट्र चीफ दयाशंकर पाल(दया सर) के मार्गदर्शन में पिरामिड, सेल्फ डिफेंस, लड़कियों ने अपनी सुरक्षा जैसे अनेक करतब दिखला कर सभी का मन मोह लिया।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न