कोयले की खान से हीरा बन कर निकले विनय शर्मा दीप--अरविंद कलवार

कोयले की खान से हीरा बन कर निकले विनय शर्मा दीप--अरविंद कलवार
मुंबई। महानगर मुंबई के समीप जिला ठाणे महाराष्ट्र के कलवा शहर,भास्कर नगर में एक छोटी सी खोली में जीवन यापन करते हुए अपने बच्चों एवं परिवार को चलाने का कार्य करने के साथ-साथ कवि विनय शर्मा दीप ने साहित्य के क्षेत्र में वह मंजिल हासिल की है जिसका गुणगान आज उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से लेकर भारत के सभी प्रदेश स्तर तक के साहित्यकार, समाजसेवी दीप को शुभकामनाएं एवं बधाइयां दे रहे हैं। बता दें कि माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के 11वीं एवं 12वीं के पाठ्यक्रम में विनय शर्मा दीप द्वारा लिखित मत्तगयंद सवैया का समावेश किया गया है जिसे 2022- 2023 की नगीन प्रकाशन मेरठ द्वारा प्रतिपादित हिंदी पाठ्यपुस्तक को बच्चे पढ़ेंगे जिसके लेखक सर्वेश कांत वर्मा जी हैं। विनय शर्मा दीप कि इस उपलब्धि को जानने के बाद उनके चाहने वालों में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी है जो फोन के माध्यम से तथा साक्षात घर पर आकर शुभकामनाएं एवं बधाइयां दे रहे हैं। उसी कड़ी में बुधवार दिनांक 25 मई 2022 को सायं विनय शर्मा दीप के अजीज मित्र एवं अग्रज अरविन्द कलवार (सदस्य- जिला कार्यकारणी भारतीय जनता पार्टी) ने अपनी कार्यकारिणी (भारतीय जनता पार्टी शाखा कलवा पूर्व) के विनय मिश्रा-वार्ड अध्यक्ष भाजपा,मनोज वर्मा वार्ड  महासचिव भाजपा, देवांशु पान्डे युवामोरचा भाजपा रोहित कलवार- सचिव ठाणे शहर युवा मोर्चा भाजपा महेन्द्र मणि पान्डे आदि के साथ उपस्थित होकर अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। आदरणीय अरविंद कलवार जी के साथ मुंबई एवं थाने से लेकर उत्तर प्रदेश की धरती तक तहलका मचाने वाले क्राइम पॉइंट न्यूज़ के संवाददाता, पत्रकार महेंद्र मणि पांडेय की उपस्थिति भी सराहनीय रही। पांडे जी ने भी अंग वस्त्र और पुष्पगुच्छ देखकर विनय शर्मा का सम्मान किया तथा अपने न्यूज़ चैनल पर इस खबर को चलाने का सराहनीय कार्य किया है। पत्रकार पांडे जी द्वारा पूछे जाने पर अरविंद कलवार ने बहुत बड़ी बात कह दी कि जिस तरह कोयले की खान से हीरा निकलता है ठीक उसी प्रकार भास्कर नगर झोपड़पट्टी में रहते हुए दीप भाई ने कोयले की खान से हीरा बनकर निकले हैं ईश्वर इन्हें और ऊंचाइयां प्रदान करें तथा उत्तर प्रदेश प्रशासन दीप को और सम्मान देकर सम्मानित करें। पांडे जी ने विनय शर्मा दीप से पूछा कि उपलब्धि के पीछे आप किसे श्रेय देते हैं,जवाब देते हुए दीप ने कहा माता पिता का आशीर्वाद एवं पत्नी का सुयोग्य साथ तथा साहित्यकार मित्रों का अतुलनीय सहयोग ने हमें यहां तक लाया है मैं उन सभी का आभारी हूं तथा इस उपलब्धि के लिए सभी को शत-शत प्रणाम करता हूं।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती