अंतरराष्ट्रीय बाल सुसंस्कार योग शिविर का आज हुआ शुभारम्भ*

*अंतरराष्ट्रीय बाल सुसंस्कार योग शिविर का आज हुआ शुभारम्भ*
'योग फाॅर लिबरेशन' के तत्त्वावधान में 
'नैतिक वान बनने का सफ़र' कार्यक्रम के तहत 'ज़ूम ऐप्प' पर आयोजित 'अन्तर्राष्ट्रीय बाल सुसंस्कार योग शिविर' (आनलाइन) का शुभारम्भ आनन्द मार्ग के प्रवर्त्तक व धर्मगुरु श्रीश्री आनन्दमूर्त्ति के प्रतिकृति पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर फोरम के निर्देशक आचार्य गुणीन्द्रानन्द अवधूत ने किया। कार्यक्रम की अहमीयत और आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुये आचार्य अवधूत ने कहा कि वर्त्तमान समय में बच्चों में सुसंस्कार देना एक बड़ी चुनौती के समान है। शिक्षा और परिवेश की विषमताओं के कारण बच्चे बहर्मुखी हो रहे हैं जो घोर भौतिकतावादी विचारों से प्रभावित हैं। अनैतिकता, दुर्नीति, अन्धविश्वास और शोषण एक स्वस्थ मानव निर्माण की प्रक्रिया में मुख्य बाधायें हैं। ऐसे में उनके भीतर मौलिक जीवन मूल्यों को पिरोना इतना आसान नहीं है। उन्होंने कहा कि बच्चों का सम्पूर्ण विकाश ही उनमें सुसंस्कार की सही शिक्षा है। फोरम की संयोजिका व्यंजना आनन्द 'मिथ्या' (बेतिया) ने कार्यक्रम की रूपरेखा रेखांकित करते हुये कहा कि बच्चों में मानवीय मूल्यबोधक तथ्यों को योगाभ्यास, नैतिकता, वक्तृत्व कला, आर्ट एण्ड काफ्ट, स्मृति-शक्ति विकाश, कौशिकी व ताण्डव, संगीत, नृत्य आदि के द्वारा अत्यन्त ही वैज्ञानिक दृष्टिकोण से उनके शारीरिक, मानसिक ओर आध्यात्मिक व्यक्तित्व का सम्पूर्ण विकाश की नींव रखना ही इस शिविर का उद्देश्य है। इसके बाद शिविर के अन्य प्रशिक्षकों ने यथा मंजरी निधि(बड़ौदा, गुजरात), मीरा प्रकाश (नई दिल्ली), लोकेश देव(पटना), नृत्यांगना पोलोमी(नई दिल्ली) आदि ने भी अपने अपने विचार रखे। 

व्यंजना आनन्द 'मिथ्या' ने कहा कि बच्चों और अभिभावकों को  अपने विचार रखने का पूरा मौका दिया जायेगा और हम एक स्वस्थ पारीवारिक माहौल में इस शिविर का क्रियान्वयन करेंगे। इस अवसर पर भारत के कोने कोने से  बच्चे और अभिभावकगण उपस्थित थे तथा काश्मीर के आनन्दमार्ग मार्ग स्कूल के सभी बच्चों ने भी एक साथ इस क्लास का लाभ उठाया

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती