स्वतंत्रता की लड़ाई में हिंदी पत्रकारिता का महत्वपूर्ण योगदान–कृपाशंकर सिंह

स्वतंत्रता की लड़ाई में हिंदी पत्रकारिता का महत्वपूर्ण योगदान–कृपाशंकर सिंह
मुंबई। स्वतंत्रता की लड़ाई में हिंदी पत्रकारिता का महत्वपूर्ण योगदान रहा। हिंदी अखबारों के माध्यम से आम जनमानस को न सिर्फ जागृत किया गया, अपितु स्वतंत्रता की लड़ाई में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शामिल होने के लिए प्रेरित भी किया गया। हिंदी पत्रकारिता ने अंग्रेजी पत्रकारिता के दबदबे को कम किया। हिंदी पत्रकारिता दिवस पर हिंदी अखबारों तथा हिंदी न्यूज चैनल जुड़े पत्रकारों को बधाई देते हुए महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाशंकर सिंह ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 1826 में हिंदी भाषा का पहला अखबार उदंत मार्तंड  साप्ताहिक पत्रिका के रूप में कोलकाता से प्रारंभ हुआ था। उदंत मार्तंड के संपादक कानपुर में जन्मे और पेशे से वकील पंडित जुगल किशोर शुक्ल द्वारा प्रारंभ की गई पत्रकारिता आज बुलंदियों को छू रही है।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती