अंतरराष्ट्रीय बाल सुसंस्कार योग शिविर में योग के साथ दिये गये कुछ स्वास्थ्य संबंधित घरेलू नुस्खे*

*अंतरराष्ट्रीय बाल सुसंस्कार योग शिविर में योग के साथ दिये गये कुछ  स्वास्थ्य संबंधित घरेलू नुस्खे*

बेतिया ( बिहार ) ;   नैतिक वान बनने का सफ़र' कार्यक्रम के तहत 'ज़ूम ऐप्प' पर आयोजित 'अन्तर्राष्ट्रीय बाल सुसंस्कार योग शिविर' (आनलाइन)   के पाँचवे दिन के क्लास की शुरुआत  संयोजिका व्यंजना आनन्द 'मिथ्या' (बेतिया) ने  संगच्छध्वं श्लोक को पढकर किया ।  उन्होंने  योगाभ्यास के साथ  बच्चों को  बुद्धि बढ़ाने के कुछ घरेलू नुस्खे दिए साथ  ही बच्चों की छोटी बड़ी बीमारी जिनके कारण अभिभावक परेशान रहते है बहुत ही सरल उपाय बताए रोगों को ठीक करने के । 
उन्होंने बताया रोगों के मुख्य कारण हमारे शरीर के भीतर की जमा गंदगी याने मल होता है उसके परिष्कृत होते ही आधे रोग समाप्त हो जाते है साथ ही पढ़ते समय किन बातों का रखे ध्यान उसकी विस्तृत जानकारी भी दी । कार्यक्रम का लाइव प्रसारण Vyanjana Anand Kavya dhara यूट्युब चैनल पर भी हुआ जिसके माध्यम से आप इस कक्षा का लाभ  उठा सकते हैं । बड़ौदा की मंजिरी निधि के द्वारा अष्टांग योग के प्रथम बिन्दु अहिंसा, सत्य , अस्तेय, ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह पर कहानी के माध्यम से बच्चों को यम साधना की शिक्षा दी । वहीं मीरा प्रकाश ने उच्च  स्तरीय पेन्टिंग क्लास, पौलोमी घोष ने भगवान श्री श्री आनन्द मूर्ति जी द्वारा  रचित प्रभात संगीत पर नृत्य  की शिक्षा दी । लोकेश कुमार देव ने शिव द्वार निर्मित  ताण्डव नृत्य, सुचित्रा शर्मा ने  22 रोगों की एकमात्र औषधि कौशिकी नृत्य का प्रशिक्षण दिया ।
बच्चों के अभिभावक का कहना था कि हमारे बच्चों ने पैसे देकर कई  समर कैंप किया पर ऐसी निःशुल्क शिक्षा आज तक किसी भी कैंप के माध्यम से नहीं मिली ।
रिपोर्ट-व्यंजना आनंद

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती