कन्नौजिया श्रीवास समाज साहित्यिक मंच छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में "वट सावित्री व्रत" के पूर्व संध्या पर कवियों ने सजाई महफ़िल*

*कन्नौजिया श्रीवास समाज साहित्यिक मंच छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में "वट सावित्री व्रत"  के पूर्व संध्या पर कवियों ने सजाई महफ़िल*
 भारतीय संस्कृति, परंपरा और सभ्यता के विरासत को समेटे हुए वट सावित्री व्रत के पूर्व संध्या पर कन्नौजिया श्रीवास समाज साहित्यिक मंच छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में रविवार दिनांक 29 मई 2022 को 13 वीं काव्य गोष्ठी आभासी पटल के माध्यम से छत्तीसगढ़ी और हिंदी के साहित्यकारों ने संगोष्ठी में श्रृंगार एवं विविध विधाओं में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।कार्यक्रम के प्रारंभ में मांँ सरस्वती वंदना से हुई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि-- विष्णु प्रसाद श्रीवास ( उप प्रबंधक एन टी पी सी कोरबा) विशिष्ट अतिथि -- गोपाल श्रीवास्तव साहित्य की दुनिया मंच के संस्थापक (समस्तीपुर बिहार), कार्यक्रम की अध्यक्षता -- राम रतन श्रीवास "राधे राधे" (कन्नौजिया श्रीवास समाज साहित्यिक मंच छत्तीसगढ़ के सह संस्थापक एवं अध्यक्ष) बिलासपुर छ०ग० की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
            मुख्य अतिथि ने उद्बोधन में सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम से साहित्य , समाज संस्कृति और देश को समृद्धि करने में मदद मिलती है, इस मंच का शुक्रगुजार हूंँ की मुझे ऐसा अवसर प्राप्त हुआ । लगातार तेरहवें महीने से साहित्य की ऐसी रसधार प्रवाहित होना गौरव की बात है और सभी साहित्यकारों , आयोजक समिति दर्शकों को बधाई दी। विशिष्ट अतिथि ने सारगर्भित शब्दों में कहा कि साहित्य एक ऐसा मार्ग है जिसमें केवल चहूंमुखी विकास पर जोर दिया जाता है। इस पावन धरा में अनेक साहित्यकार हुए आज इसको चरितार्थ करती यह कन्नौजिया श्रीवास समाज साहित्यिक मंच छत्तीसगढ़ को मैं हृदय से बधाई देता हूँ।
              कार्यक्रम का संचालन तुलेश्वर सेन के द्वारा बेहतरीन अंदाज में किया गया। विभिन्न प्रदेश के प्रबुद्ध साहित्यकारों ने काव्य पाठ कर शमां बांधे रखा जिसमें सभी साहित्यकारों ने काव्यांजलि प्रस्तुति दी जिसमें उपाध्यक्ष-- सुश्री उषा श्रीवास "वत्स" (मस्तुरी भदौरा),  महासचिव-- डॉ हितेंद्र कुमार श्रीवास (लबेद सक्ति), कोषाध्यक्ष -- रविशंकर श्रीवास (मस्तुरी बिलासपुर) , संस्थापक एवं संयोजक -- इंजीनियर रमाकांत श्रीवास (सलिहाभाठ कोरबा), घनश्याम (गुड्डा) श्रीवास,  बसंत कुमार श्रीवास , विनय शर्मा "दीप" मुंबई (वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार), सूरज श्रीवास "माटी पुत्र" (छत्तीसगढ़ लोक गायक) , सुश्री लक्ष्मी करियारे (छत्तीसगढ़ लोक गायिका ) , तुलेश्वर सेन (शिक्षक) (नशा मुक्ति अभियान के संयोजक राजनांदगांव छ० ग०), संतोष कुमार श्रीवास (कोरबा),  राम रतन श्रीवास "राधे राधे" बिलासपुर ( छ०ग०), रिषभ देव (रांची बिहार, ओज के सस्क्त कवि) , भावना श्रीवास (जांजगीर),  कपील श्रीवास (चांपा) एवं सभी साहित्यकारों ने आभासी पटल पर खूब वाहवाही बटोरी और सभी इसकी सराहना करते रहे ।
                कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे "राधे राधे" ने सभी प्रबुद्ध साहित्यकारों , आभासी पटल के दर्शकों की उपस्थिति से यह मंच गौरवान्वित महसूस कर रहा है । वट सावित्री व्रत करने वाली सभी सुहागिनों को अग्रिम शुभकामनाएं दी , डॉ हितेंद्र कुमार श्रीवास के सुपुत्र के नवजात शिशु को हार्दिक बधाई प्रेषित किया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रकट करते हुए खुशनुमा माहौल में कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती