भगवान श्रीराम के आदर्शों पर चलकर ही श्रेष्ठ समाज का निर्माण–डॉ मदनमोहन मिश्र

भगवान श्रीराम के आदर्शों पर चलकर ही श्रेष्ठ समाज का निर्माण–डॉ मदनमोहन मिश्र
जौनपुर ( बदलापुर)। भगवान राम के आदर्शों पर चलकर ही हम श्रेष्ठ समाज का निर्माण कर सकते हैं। भगवान राम का संपूर्ण जीवन आदर्श और मर्यादित जीवन रहा। बदलापुर तहसील अंतर्गत स्थित भटेहरा गांव में कमला प्रसाद तिवारी, बड़े बाबू के यहां आयोजित श्रीराम कथा के अंतिम दिन बोलते हुए प्रख्यात कथावाचक डॉ मदनमोहन मिश्र ”मानस कोविद” ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि प्रभु राम के आदर्शों का आचरण मानव जीवन को महान बनाता है। 24 अप्रैल से प्रारंभ तीन दिवसीय कथा का आज आखिरी दिन रहा। श्री राम कथा के प्रमुख आयोजकों में घनश्यामपुर के पूर्व प्रधान रामजियावन तिवारी, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रामफेर पांडे तथा बदलापुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमला प्रसाद तिवारी का समावेश है। तीन दिन तक चली श्रीराम कथा में उपस्थित रहनेवाले प्रमुख क्षेत्रीय गणमान्य लोगों में पंडित हर्षु प्रसाद शास्त्री, कृष्णदेव दुबे, प्रिंसिपल विनोद तिवारी, डॉ श्रीपाल पांडे, रामानंद पांडे, वरिष्ठ पत्रकार डॉ सुभाष चंद्र पांडे,अनिल दुबे, मयाशंकर तिवारी, राकेश तिवारी, जोखन प्रसाद तिवारी, दिवाकर दुबे, भानु प्रताप यादव, महात्मा शुक्ला ,बाबूराम यादव, दयाशंकर तिवारी श्याम लाल शर्मा, रमाकांत तिवारी, दूधनाथ तिवारी राजेश सिंह,अच्छेलाल हरिजन आदि का समावेश रहा। कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्राचार्य रामकीरत दुबे ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

मीरा रोड में सार्वजनिक नवकुंडीय हवनात्मक चंडी महायज्ञ संपन्नकार्यक्रम में भारी संख्या में शामिल हुए गणमान्य

यादव संघ प्रगति पैनल को भारी समर्थन