अंतरराष्ट्रीय साहित्य संगम" द्वारा दिनकर को काव्यांजलि

अंतरराष्ट्रीय साहित्य संगम" द्वारा दिनकर को काव्यांजलि
मुंबई
ओज, विद्रोह, आक्रोश और क्रांति के उद्गायक राष्ट्रकवि रामधारी सिंह "दिनकर" की पुण्य तिथि के अवसर पर "अंतरराष्ट्रीय साहित्य संगम" (साहित्यिक सांस्कृतिक संस्था) के तत्वावधान में नया आकाश के संपादक डॉ. भीखी प्रसाद "वीरेन्द्र" की अध्यक्षता एवं डॉ. मुन्ना लाल प्रसाद के संचालन में गूगल मीट के माध्यम से एक ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय "काव्यांजलि" का आयोजन किया गया। इस काव्यांजलि में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. डॉ. विवेक मणि त्रिपाठी, दक्षिण एशियाई भाषा व संस्कृति विभाग, क्वांगतोंग विदेशी भाषा विश्वविद्यालय चीन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. शिखा रस्तोगी, हिन्दी विभागाध्यक्ष, जीआईआईएस, बैंकाक थाइलैंड, डॉ. अनीता सिंह, शंघाई, चीन, विनोद दुबे, सिंगापुर व कवयित्री विनीता तिवारी, अमेरिका उपस्थित थे। सबसे पहले सिंगापुर से विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित लतिका रानी द्वारा बड़े ही मनमोहक अंदाज में उद्घाटन गीत प्रस्तुत किया गया, तत्पश्चात संस्था के अध्यक्ष देवेन्द्र नाथ शुक्ल ने संक्षिप्त रूप में दिनकर जी का व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।इस काव्यांजलि में लगभग सात देशों के कवि एवं कवयित्रियों ने भाग लिया एवं सबने अपनी कविताओं के माध्यम से दिनकर जी के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से प्रो. डॉ. विवेक मणि त्रिपाठी, क्वांगतोंग, चीन, डॉ. शिखा रस्तोगी, बैंकॉक, थाइलैंड, डॉ. अनीता सिंह, शंघाई, चीन, डॉ. लतिका रानी, सिंगापुर, विनोद दुबे, सिंगापुर, विनीता तिवारी, अमेरिका, सारिका जैथलिया, जाकर्ता, इंडोनेशिया, जय प्रकाश अग्रवाल, नेपाल, प्रो. डॉ. प्रवीण मणि त्रिपाठी, रामेश्वरम शिक्षण संस्थान लखनऊ, डॉ. जाह्नवी पांडेय,आकाशवाणी व दूरदर्शन लोकगायिका, स्नेहलता शर्मा, लखनऊ, मनोज कुमार वर्मा, सीवान, श्रीमती विद्युत प्रभा चतुर्वेदी 'मंजु', डॉ. अलका अरोड़ा, देहरादून, श्रीमती कश्मीरा सिंह, छपरा, तनुजा चौहान, नवी मुंबई, डॉ. ओम प्रकाश पांडेय, गुंजन गुप्ता, इंद्रजीत कौर, सिलीगुड़ी, शारदा प्रसाद दुबे, 'शरतचंद्र' डॉ. अरुण मिश्र, थाने, मुंबई, कर्नल डॉ. विपिन किशोर प्रसाद, कोलकोता, देवी प्रसाद पांडेय, प्रयागराज, अमर बानियाँ लोहोरो, गंगटोक एवं श्री रमेश माहेश्वरी 'राजहंस' बिजनौर शामिल थे। यह पूरा कार्यक्रम गूगल मीट के अलावा फेशबुक एवं यूट्यूब पर लाइव प्रसारित किया जा रहा था जिससे देश-विदेश के श्रोता जुड़े हुए थे। मुंबई से मीडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप ने बताया कि यह अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन प्रत्येक महीने किसी न किसी साहित्यिक विभूतियों को लेकर होती रहती है।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती