शिक्षा के द्वारा ही बच्चे का सम्पूर्ण विकास संभव-– डॉ0 गोरखनाथ पटेल

शिक्षा के द्वारा ही बच्चे का सम्पूर्ण विकास संभव-– डॉ0 गोरखनाथ पटेल
जौनपुर।  शिक्षण सत्र: 2022-23 में शत प्रतिशत नवीन नामांकन के अन्तर्गत शनिवार को प्राइमरी स्कूल मोथहा सिरकोनी में स्कूल चलो अभियान के तहत नामांकन मेले का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डाक्टर गोरखनाथ पटेल ने कहा कि सभी बच्चों का स्कूल में नामांकन करने के साथ ही उनका विद्यालय में ठहराव भी सुनिश्चित होना चाहिए। उन्होंने अभिभावकों को प्रेरित करते हुए कहा कि कोई बच्चा नामांकन से छूटने न पाए। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने अपने संबोधन में शिक्षकों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक घर घर जाकर नामांकन कर रहे हैं तथा बेहतर शिक्षा देकर के बच्चों का जीवन संवारने का काम कर रहे हैं।  इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष संजीव सिंह,ब्लॉक मंत्री राकेश पांडेय, वरिष्ठ शिक्षक नेता संजय सिंह, साजेश सिंह, पवन सिंह, विक्रम सिंह,वर्षा, प्रेमलाल,सुनील विश्वकर्मा, ग्रामप्रधान, प्रबंध समिति के सदस्य  सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे।
नवप्रवेशी छात्रों को बीएसए ने कापी व पेंसिल देकर प्रोत्साहित किया। संचालन शिक्षक ओम प्रकाश ने किया। अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह ने उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती