राज्यपाल के हाथों संजय मिश्रा को मिला अवार्ड

राज्यपाल के हाथों संजय मिश्रा को मिला अवार्ड
मुंबई। महाराणा प्रताप राजपूत महासंघ, ठाणे द्वारा राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट समाज सेवा के लिए संजय मिश्रा को डायनामिक  सोशल लीडर अवॉर्ड, 2022 प्रदान करते हुए वह महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी। इस अवसर पर संस्था के प्रेसिडेंट एड धनंजय सिंह तथा नवी मुंबई के महापौर सागर नाईक उपस्थित रहे।संजय मिश्रा को अवार्ड मिलने पर मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, समाजसेवी रविंद्र मिश्रा, महेश कुड़व, ज्योतिषाचार्य अमोल मोरे, रूपाली पटोले,भावना डंबरे, पुलिस अधिकारी सदाशिव निकम, गुलफरोज मुजावर, चेतना चौधरी, नीला लांबा, सिम्मी जुनेजा, पारसनाथ राय, प्रिंसिपल रेवाथी श्रीनिवासन, ज्योति नायर ,चित्रा कुमार अय्यर आदि ने बधाई दी है।

Comments

Popular posts from this blog

राज्यातील अतिरिक्त शिक्षकांच्या समायोजन प्रक्रियेला आणि पगार बंदीला स्थगितीशिक्षक भारतीच्या पाठपुराव्याला यश

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती