बेस्टी एजुकेशन के तत्वधान में हुआ अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन

बेस्टी एजुकेशन के तत्वधान में हुआ अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन
मुंबई
साहित्यिक सांस्कृतिक एवं सामाजिक अंतरराष्ट्रीय संस्था बेस्टी एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट कतर इकाई द्वारा गुरुवार दिनांक 24 मार्च 2022 को होली मिलन समारोह का आयोजन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कवियों की उपस्थिति में किया गया। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार एवं छंदकार एडवोकेट गिरीश श्रीवास्तव जौनपुर ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सुल्तानपुर से उत्कृष्ट कवि हरि नाथ शुक्ला एवं उत्कृष्ट कवियत्री विजयलक्ष्मी हरिद्वार से उपस्थित थी। आमंत्रित साहित्यकारों में बिहार से पंडित धनंजय शर्मा,कवि उमेश मिश्र प्रभाकर,छत्तीसगढ़ से कवियत्री पुष्प लता भार्गव,छत्तीसगढ़ से कवियत्री गायत्री श्रीवास अभिलाषा,उत्कृष्ट गीतकार सदाशिव चतुर्वेदी मधुर, जौनपुर उत्तर प्रदेश से गीतकार प्रमोद कुमार प्रेमी,गीतकार रविंद्र कुमार शर्मा दीप,गीतकार कल्लू राम स्नेही,मुंबई से वरिष्ठ कवियत्री इंदु भोलानाथ मिश्र, कवि विनय शर्मा दीप, दिल्ली से सिद्धार्थ दूबे आदि उपस्थित थे। होली मिलन समारोह के कार्यक्रम का संयोजन संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा अफसाना सैयद,संस्थापक डॉक्टर बैजनाथ शर्मा मिंटू ने किया।मंच का भव्य संचालन डॉक्टर बैजनाथ शर्मा मिंटू ने बखूबी किया तथा सहायक के रूप में कार्यक्रम का आयोजन मुंबई से मीडिया प्रभारी एवं उत्कृष्ट कवि विनय शर्मा दीप ने किया।होली मिलन समारोह में आमंत्रित सभी साहित्यकारों ने एक से बढ़कर एक गीत गजल छंद मुक्तक से पटल को गौरवान्वित करते हुए श्रोताओं एवं साहित्यकारों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में संस्थापक ने उपस्थित सभी साहित्यकारों का आभार व्यक्त करते हुए सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया तथा कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती