नवघर पुलिस के हत्थे चढ़ा, महिला की मदद से हफ्ता वसूली करने वाला गिरोह

नवघर पुलिस के हत्थे चढ़ा, महिला की मदद से हफ्ता वसूली करने वाला गिरोह
भायंदर। नवघर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है, जो गिरोह में शामिल एक महिला की मदद से पहले किसी पुरुष को उसके प्रेम जाल में फंसाता था, फिर उसे पुलिस से पकड़वाने की धमकी देकर लंबी रकम वसूलता था। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रमोद रावत 50 नामक व्यक्ति ने 25 मार्च को नवघर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई कि ज्योति नामक एक अज्ञात महिला पिछले डेढ़ महीने से लगातर उसे फोन कर मिलने के लिए बुला रही थी। 23 मार्च को ज्योति ने उसे मिलने के लिए शिर्डी नगर, भायंदर पूर्व में बुलाया। प्रमोद रावल के वहां जाने पर ज्योति नामक वह महिला उसे एक बिल्डिंग के एक कमरे में ले गई। पूर्व नियोजित तरीके से महिला ने कमरे में पहुंचते ही प्रमोद की शर्ट के सारे बटन खोल कर उससे लिपट गई। इसी बीच तीन अज्ञात व्यक्ति कमरे में दाखिल हो गए। तीनों ने प्रमोद को पुलिस स्टेशन ले चलने की धमकी दी। पुलिस स्टेशन जाने की बात सुनकर प्रमोद डर गया। तीनों ने उससे दो लाख रुपए की मांग की। प्रमोद ने पास रखे 45 हजार रुपए तथा एटीएम से 25 हजार रूपए निकाल कर दे दिए। तीनों लोग शेष रूपए 2 दिन के अंदर देने को कह कर चले गए। प्रमोद रावल की शिकायत मिलने के बाद परिमंडल क्रमांक 1 के पुलिस उपायुक्त अमित काले, सहायक पुलिस आयुक्त डॉ शशिकांत भोसले के मार्गदर्शन तथा नवघर पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मिलिंद देसाई और पुलिस निरीक्षक प्रकाश मासाल के निर्देश पर अपराध शाखा पुलिस ने जाल बिछाकर शेष रकम लेने आए आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों में सुदर्शन खंदारे, विजय तुकाराम पाटील आयुष रहमान खान तथा महिला का समावेश है। नवघर पुलिस इस सक्रियता और तत्परता के चलते एक बड़ा गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश काले, पुलिस उप निरीक्षक संतोष  धाडवे, पुलिस हवलदार भूषण पाटील, पुलिस नायक गणेश जावले सिपाही संदीप जाधव, ओमकार यादव, सूरज घुनावत,विनोद जाधव आदि का सक्रिय योगदान रहा।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती