लोकल ट्रेनों के प्रथम श्रेणी डिब्बों में अवैध यात्रियों की भरमार ---चंद्रवीर यादव

लोकल ट्रेनों के प्रथम श्रेणी डिब्बों में अवैध यात्रियों की भरमार ---चंद्रवीर यादव
मुंबई:  समाजसेवी शिक्षाविद् एवं यादव महासभा मुंबई महासचिव चंद्रवीर बंशीधर यादव ने  रेल प्रशासन से प्रथम श्रेणी डिब्बों    में बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने का निवेदन किया है। उन्होंने मांग की है कि मुंबई की लाइफ लाइन समझी जाने वाली मुंबई की लोकल ट्रेने जिसमें सेंट्रल लाईन की कसारा से सी.एस.टी  ,खोपोली से सी.एस.टी और वेस्टर्न लाईन में विरार से चर्चगेट हो या फिर हर्बर लाइन  में पनवेल से सी.एस.टी हो  सभी लोकल ट्रेनों के प्रथम श्रेणी में केवल  वैध टिकट या पास धारकों को ही यात्रा करने की अनुमति दी जाए साथ ही वातानुकूलित ट्रेनों में वरिष्ठ नागरिक,मरीज  जिनके पास प्रथम श्रेणी का पास या टिकट हो उन्हें खाली दौड़ रही वातानुकूलित लोकल  ट्रेनों में यात्रा की अनुमति प्रदान की जानी चाहिए।सुबह और शाम के समय असंख्य लोग जिनके पास न टिकट होता है और न मासिक  पास वे  बड़े शान से यात्रा करते हैं फलस्वरुप प्रथम श्रेणी का महंगा टिकट या पास लेकर चलने वाले  बहुत परेशान हैं।अतः रेल प्रशासन उचित कारवाई कर रेल यात्रियों की समस्याओं पर लगाम लगाए।जिससे प्रथम श्रेणी यात्रियों को राहत मिल सके।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती