भारतीय जनभाषा प्रचार समिति द्वारा मनाई गई महादेवी वर्मा की जयंती

भारतीय जनभाषा प्रचार समिति द्वारा मनाई गई महादेवी वर्मा की जयंती
मुंबई
साहित्यिक सामाजिक सांस्कृतिक संस्था भारतीय जन भाषा प्रचार समिति ठाणे एवं अखिल भारतीय साहित्य परिषद के संयुक्त तत्वाधान में महादेवी वर्मा की जयंती के उपलक्ष्य में मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन शनिवार 26 मार्च 2022 को मुन्ना विष्ट कार्यालय ठाणे पश्चिम में आयोजित किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार परम पूज्य उमेश शुक्ला विदेह जी महाराज ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार टी आर खुराना एवं वरिष्ठ साहित्यकार आर एल वर्मा उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी कवि विनय शर्मा दीप ने की।गोष्ठी में उपस्थित साहित्यकारों में वरिष्ठ साहित्यकार भुवनेंद्र सिंह बिष्ट,शिल्पा सोनटक्के,प्रभा शर्मा सागर,कवयित्री अनिता रवि,सुधा बहुखंडी,सुभाष चतुर्वेदी,संस्था सचिव अनिल कुमार राही,शिव शंकर मिश्रा आदि मुख्य रूप से थे। उपस्थित सभी साहित्यकारों ने महादेवी वर्मा की जयंती पर उन्हें याद किया तथा होली मिलन समारोह को भी मनाते हुए होली गीत सभी ने पढ़ी। अंत में अनिल कुमार राही ने उपस्थित सभी साहित्यकारों आभार व्यक्त किया तत्पश्चात राष्ट्रगान के साथ गोष्ठी का समापन किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती