फेडरेशन ऑफ ऑर्गन एंड बॉडी डोनेशन संस्था द्वारा हुआ भव्य कवि सम्मेलन

फेडरेशन ऑफ ऑर्गन एंड बॉडी डोनेशन संस्था द्वारा हुआ भव्य कवि सम्मेलन
मुंबई। जेष्ठ नागरिक मंडल सभागृह रानी लक्ष्मीबाई उद्यान कल्याण एवं फेडरेशन ऑफ ऑर्गन एंड बॉडी डोनेशन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार दिनांक 27 मार्च 2022 को कल्याण पश्चिम में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।कवि सम्मेलन का उद्देश्य अंगदान के बारे में लोगों के प्रति जागरूकता पैदा करना था।संस्था के अध्यक्ष श्रीपुरुषोत्तम पवार जी ने अंगदान पर विशेष संबोधन दिया एवं लोगों को अंगदान करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रविंद्र सोनवने ने की तथा इसका संयोजन कल्याण शहर के वरिष्ठ साहित्यकार मदन कुमार उपाध्याय एवं प्रायोजक कल्याण शहर से नागराजन अय्यर ने किया।मंच का खूबसूरत संचालन हास्य व्यंग्यकार सत्यदेव विजय ने बखूबी किया। मुंबई व आसपास के जिलों से आमंत्रित साहित्यकारों में नव कुंभ साहित्य सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष,ग़ज़लकार अनिल कुमार राही, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवं गीतकार कवि विनय शर्मा दीप, नव कुंभ साहित्य सेवा संस्थान के उपाध्यक्ष एवं व्यंग्य के हस्ताक्षर सत्यदेव विजय, प्रवीण देशमुख सतीश केतकर बालकृष्ण शिंदे मनोज उरई सागर राजे निंबालकर दयाराम दर्द फिरोजाबादी भरतपुर बुराडे, परमजीत सिंह मदन उपाध्याय सुशील पांडे,कौशल्या पाटिल सुमित्रा गुप्ता विजय सिंह परदेसी रामजी लाल वर्मा ज्योति सेठ आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। उपस्थित सभी साहित्यकारों ने शारीरिक अवयव सहित शरीर के सभी भागो को मरणोपरांत दान करने संबंधी विचारों से सभी को अवगत कराया गया तत्पश्चात कवि सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। कविताएं भी शारीरिक अंगों के दान एवं श्रृंगार पर आधारित पढ़ी गई।कविताओं से संपूर्ण वातावरण दी फेडरेशन ऑफ आर्गन एंड बॉडी डोनेशन जैसे परिवार जैसा हो गया और अंत में संयोजक मदन कुमार उपाध्याय ने उपस्थित सभी वरिष्ठ नागरिकों एवं साहित्यकारों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया एवं कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती