होली होराइजन में मातृ-पितृ पूजन दिवस संपन्न

होली होराइजन में मातृ-पितृ पूजन  दिवस  संपन्न
कल्याण: जब भी दुनिया में अच्छे पुत्रों का नाम लिखा जाएगा उसमें एक नाम प्रमुख रूप से होगा वह है  भांडुप  मुंबई के प्रसिद्ध सामाजिक और धार्मिक वयक्तित्व के धनी लोकप्रिय श्री भगवान तिवारी और धार्मिकता की साक्षात मूर्ति श्रीमती भानुमती तिवारी के पुत्र डॉ.रमाकांत तिवारी 'क्षितिज' 
 गौरतलब हो दार्शनिक  शिक्षाविद्  क्षितिज के विद्यालय  होली होराइजन में जाने पर बच्चे तो बोल उठते ही हैं लेकिन पौधे भी बाते करते हुए से लगते हैं।वास्तव में क्षितिज के माता-पिता का ही पुण्य प्रताप है कि होली  होराइजन एक जागृत स्थान बन चुका है।जहाँ पहुंचकर हर बच्चा शिक्षा के साथ संस्कारी भी बन रहा है।उसके मूल में  क्षितिज का तप और माता-पिता के प्रति अटूट श्रद्धा भाव है।शायद यही वजह है कि विट्ठलवाडी के प्रसिद्ध स्कूल होली होराइज़न में मातृ- पितृ पूजन दिवस हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी  मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने अपने माता- पिता की आरती उतारी।खुशनुमा पारिवारिक माहौल में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।जिसमें बच्चों और अभिभावकों ने बड़े प्रेमपूर्ण वातावरण में उत्साह पूर्वक भाग लिया। समारोह को संबोधित करते हुए  अपने व्यवहार और कर्मो से सभी के दिलो पर राज करने वाले प्रिंसिपल डॉ. रमाकांत क्षितिज ने कहा कि इस तरह के आयोजन हर स्कूल,कॉलेज में होना चाहिए।समाज में आर्थिक तरक्की तो हो रही हैं परंतु लोग संवेदनाहीन हो रहे हैं। इंसानियत के कारण ही हम इंसान है और  यही भेद हमें जानवरो से अलग करता है।संवेदना और भावनाओं को ज़िंदा रखने के लिए इस तरह के आयोजनों  का होते रहना बहुत आवश्यक है. सभी शिक्षकों, पैरेंट्स और बच्चों को उन्होंने शुभकामनायें दी।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती