प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्द को लेकर नाना पटोले के खिलाफ होगी कार्रवाईगृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने दिया आश्वासन

प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्द को लेकर नाना पटोले के खिलाफ होगी कार्रवाई
गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने दिया आश्वासन

मुंबई। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करने से नाराज भाजपा पदाधिकारियों की शिकायत पर उनके खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया गया है, ऐसा आश्वासन भरा पत्र राज्य के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने पुलिस विभाग को दे दिया है। ज्ञातव्य है कि महाराष्ट्र में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के आपत्तिजनक बयान से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुंबई भाजपा अध्यक्ष विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा के नेतृत्व में मंत्रालय के पास स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने अनशन किया था। लोढ़ा ने राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी से भी मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मारने और गाली देने वाले बयान को लेकर नाना पटोले की गिरफ्तारी की मांग की थी। लोढ़ा ने पटोले के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए अनशन किया था जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया था जिन्हें पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया था। इस संदर्भ में भाजपा नेता गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल से मिले और नाना पटोले को तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग की थी। मंगलप्रभात लोढ़ा  ने नाना पटोले पर कार्रवाई हेतु महाराष्ट्र के गृहमंत्री को ज्ञापन दिया था। अब गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने पत्र देकर आश्वस्त किया है कि पटोले के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई के आदेश पुलिस आयुक्त को दे दिए गए हैं।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती