कांदिवली में मनपा विद्यार्थियों व शिक्षकों का सम्मान समारोह संपन्न

कांदिवली में मनपा विद्यार्थियों व शिक्षकों का सम्मान समारोह संपन्न
मुंबई। आर -मध्य विभाग ,पोईसर हिंदी शाळा क्रमांक एक ,सुमेर नगर, बोरिवली (पश्चिम) में बडे धूम धाम से उत्साहपूर्वक विद्यार्थी व शिक्षक का गुणगौरव कार्यक्रम संपन्न हुआ |प्रमाणपत्र व वस्तू स्वरूप बक्षीस गुणवंत विद्यार्थी और सहयोगी पालक ओ को अभी इस कार्यक्रम मे सम्मानित किया गया |सदर शाला की संस्कृती और शिक्षण इस पर आधारित संकल्पना को साकार करते हुए सदर माध्यम का उपयोग करते हुए विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतू शाला हमेशा प्रयत्नशील होती है| सदर कार्यक्रम मे प्र. अ शाळा श्रीम. शोभा वडियार विभाग निरीक्षक श्रीम. कल्पना उंबरे कनिष्ठ पर्यवेक्षक श्री ललित पाटील एसएमसी अध्यक्ष श्री रेणू ठाकूर सामाजिक कार्यकर्ता श्री कौशिक दवे ,श्री प्रकाश झा   उपस्थित थे  | अति उत्कृष्ट कार्यक्रम की सराहना अतिथियों द्वारा की गई व संपूर्ण शाळा परिवार को शुभेच्छा दि मुख्या श्रीम . गीता कनवजे ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया|

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती