*मैं आजाद हूँ, आजाद रहूँगा और आजाद ही मरूँगा*

*मैं आजाद हूँ, आजाद रहूँगा और आजाद ही मरूँगा*

 महरौनी(ललितपुर)-- महर्षि दयानन्द सरस्वती योग संस्थान आर्य समाज महरौनी के तत्वाधान अमर बलिदानी चन्द्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस वैदिक रीति से मनाया गया।
" में आजाद हूँ, आजाद ही रहूंगा,आजाद ही मरूंगा",ऐसा उद्घोष करने वाले भारतमाता के अमर सपूत चन्द्रशेखर आजाद हर भारतीय के भीतर सदैव राष्ट्रभक्ति के रूपी हृदय बनकर धड़कते रहेंगे। आज उनकी जयंती पर आर्य समाज महरौनी द्वारा  सामुहिक यज्ञ करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
आर्य समाज के प्रधान मुनि पुरुषोत्तम वानप्रस्थ  ने बताया कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में देश के इस क्रांतिकारी वीर-सपूत की याद आज भी हमारी मन में जोश और देशप्रेम की एक लहर पैदा कर देती है। आर्य समाज  ऐसे क्रांतिकारियों से प्रेरित होकर अपने विद्यार्थियों में देश प्रेम की भावना भरने का काम कर रहा है। 
आर्य मंत्री शिक्षक लखन लाल आर्य ने बताया  कि माता जगरानी देवी व पिता सीताराम तिवारी का यह लाल पढ़ाई में बहुत तेज तो नहीं थे पर देश को आजाद कराने के लिए हर पल इनके सीने में आग धधकती रहती थी। उसी से प्रेरित होकर ये अपनी मित्रमंडली में हमेशा योजना बनाते रहते थे। अचूक निशानेबाज आजाद ने अपना पावन शरीर मातृभूमि के शत्रुओं को कभी छूने नहीं दिया। क्रांति की जितनी योजनाएं बनीं सभी के सूत्रधार आजाद थे। 27 फ़रवरी 1931 के दिन चन्द्रशेखर आज़ाद अपने साथी सुखदेव राज के साथ बैठकर विचार विमर्श कर रहे थे कि तभी वहां अंग्रेजों ने उन्हें घेर लिया। चन्द्रशेखर आजाद ने सुखदेव को तो भगा दिया पर खुद अंग्रेजों का अकेले ही सामना करते रहे। अंत में जब अंग्रेजों की एक गोली उनकी जांघ में लगी तो अंग्रेजों के हाथों मरने की बजाय खुद ही गोली मारकर भारतमाता के आँचल में सदा के लिए सो गए।  मौत के बाद अंग्रेजी अफसर और पुलिसवाले चन्द्रशेखर आजाद की लाश के पास जाने से भी डर रहे थे। 
सुमन लता सेन शिक्षिका ने बताया कि चंद्रशेखर आज़ाद को वेष बदलने में बहुत माहिर थे।  वह रुसी क्रांतिकारियों की कहानी से बहुत प्रेरित थे। चन्द्रशेखर आजाद की वीरता की कहानियाँ आज भी युवाओं में देशप्रेम की लहर पैदा कर देती हैं। देश को अपने इस सच्चे वीर स्वतंत्रता सेनानी पर हमेशा गर्व रहेगा। 
कार्यक्रम में जयदेवी शुक्ला,रागनी दुबे,अदिति सेन आर्या,सोम प्रकाश दुबे,वेद प्रकाश दुबे, वेदिका शुक्ला, आदि उपस्थति रहें।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती