छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी द्वारा काव्य प्रतियोगिता सम्पन्न, रमाकान्त श्रीवास को द्वितीय स्थान*

*छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी द्वारा काव्य प्रतियोगिता सम्पन्न, रमाकान्त श्रीवास को द्वितीय स्थान* 
छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी द्वारा पूरे प्रदेशभर में युवा शायरों और नात पढ़ने वाले नातगों की ख़ोज कर उन्हें मंच प्रदान करने हेतु तलाश-ए-नौबहार के तहत ग्रैंड फिनाले हेतु जिला स्तरीय ऑडिशन का आयोजन शहर के एकमात्र साहित्यिक सदन पंडित मुकुटधर पांडेय साहित्य भवन घंटाघर (कोरबा/ छ.ग.) में किया था। 35 वर्ष से कम उम्र के युवा शायरों के और 15 वर्ष से कम उम्र के नातगों खोज पर आधारित ऑडिशन में युवा शायरों की ओर में बालको से हीरामणी वैष्णव  प्रथम, रमाकांत श्रीवास  द्वितीय, डिकेश्वर साहू तृतीय स्थान पर रहे।
            उपरोक्त कार्यक्रम निर्णायकों की भूमिका में शहर के प्रसिद्ध गज़लकार एवं पं.मुकुटधर पांडेय साहित्य भवन समिति के संरक्षक  जनाब युनुस दानियालपुरी एवं माणिक विश्वकर्मा नवरंग तथा सेवानिवृत प्राचार्य एवं प्रसिद्ध गज़लकार जे पी श्रीवास्तव ने निभाई। उपरोक्त कार्यक्रम में उर्दू अकादमी की ओर से जिला संयोजक पंडित मुकुटधर पांडेय साहित्य भवन समिति के अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल एवं उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार चंद्रा की नेतृत्व में बलराम राठौर, जितेंद्र वर्मा, हिमांशु चतुर्वेदी, अभिजीत यादव, पंकज वैष्णव, सुहानी सोनी, आरती राठौर सहित अन्य उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती