महात्मा वीणापाणि त्रिपाठी को विद्यावाचस्पति की उपाधि

महात्मा वीणापाणि त्रिपाठी को विद्यावाचस्पति की उपाधि
जौनपुर ( खुटहन)।  दिल्ली विश्वविद्यालय,  के 98वे दीक्षान्त समारोह में जनपद जौनपुर के सुइथाकलॉ ब्लॉक स्थित रुधौली गांव  के निवासी राम चरन त्रिपाठी के पुत्र महात्मा वीणापाणि त्रिपाठी को दिल्ली विश्वविद्यालय के इनडोर स्टेडियम, खेल परिसर में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के मुख्यातिथ्य में कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह के हाथों "षट्कारकप्रक्रिया का आलोचनात्मक सम्पादन एवं समीक्षण" विषय पर डॉ बलराम शुक्ल  के निर्देशन में, उत्कृष्ट शोध हेतु विद्यावाचस्पति (Ph.D) की उपाधि प्रदान की गई। महात्मा वीणापाणि त्रिपाठी की इस उपलब्धि से उनके परिवार तथा शुभेच्छु जनों में हर्ष का माहौल है। सभी ने इस शानदार उपलब्धि के लिए महात्मा वीणापाणि त्रिपाठी को बधाई दी है।

Comments

  1. बहुत बहुत बधाइयाँ और भविष्य हेतु अनेकशः शुभेच्छा 💐🙏🏻😍

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न