प्रो. सुधीर वाघमारे मराठी दिवस समारोह में मार्गदर्शक नियुक्त

प्रो. सुधीर वाघमारे मराठी दिवस समारोह में मार्गदर्शक नियुक्त
मुंबई: नागरिक शिक्षण संस्था द्वारा संचालित भाऊसाहेब हिरे महाविद्यालय ,ताड़देव, मुंबई के वरिष्ठ प्राध्यापक सुधीर अंकुश वाघमारे को महाराष्ट्र सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा राजभाषा मराठी दिवस समारोह में मार्गदर्शक नियुक्त किया गया है। यह प्राध्यापक वाघमारे की विद्वता का उचित सम्मान है। इस नियुक्ति पर संस्था द्वारा सरकार का आभार व्यक्त किया गया,  चेयरमैन डॉ जयदीप मिरासी एवं समस्त अध्यापकों और कर्मचारियों ने प्राध्यापक वाघमारे का अभिनंदन किया है।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न