डॉ अनिल काशी मुरारका द्वारा मुंबई उपनगरों में भोजन तथा वस्त्र वितरण

डॉ अनिल काशी मुरारका द्वारा मुंबई उपनगरों में भोजन तथा वस्त्र वितरण
मुंबई। देश के जाने-माने समाज सेवक  एमपल मिशन संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनिल काशी मुरारका द्वारा झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले और सड़कों पर अपना जीवन बसर करने वाले गरीब जरूरतमंद लोगों के बीच में आज खाना व वस्त्र वितरण किया गया जब से देश में कोरोनावायरस का फैलाव हुआ है,  तब से लेकर आज तक डॉ अनिल काशी मुरारका के द्वारा प्रतिदिन मुंबई के अलग-अलग इलाकों में खाने की सामग्री वस्त्र बच्चों के शिक्षा के लिए शिक्षा का सामान अन्य प्रकार की सहायता के रूप में निरंतर लगातार वर्षों से कार्य जारी है । आज फिर डॉ अनिल मुरारका के उपस्थिति में हजारों लोगों में खाने की सामग्री व वस्त्र वितरण किया गया।  इस मौके पर डॉ अनिल काशी मुरारका ने कहा कि हमारा प्रयास है कि इस मुसीबत की घड़ी में एक देश के नागरिक होने के नाते खासकर मुंबई रहवासी होने के हैसियत से हमारा प्रयास है कि निचले तबके के हमारे जरूरतमंद भाइयों - बहनो को हम किसी भी प्रकार का दिक्कत ना आने दे । जहां लोग अपने घरों से निकलना नहीं चाहते ,इस बीमारी के वजह से लगातार बंद धंधे बिजनेस के कारण सबसे ज्यादा तकलीफ है। हमारे झुग्गी झोपड़ी वह रोड पर गुजर-बसर करने वाले भाइयों को हुई है हमने अपने आंखों से देखी है इनकी तकलीफ इसलिए हमारा प्रयास है कि इन्हें किसी भी प्रकार का कोई दिक्कत ना आए यही कारण है कि हम प्रतिदिन वर्षों से मुंबई के अलग-अलग इलाकों में इस तरह के जरूरतमंद लोगों के बीच उपस्थित होकर इन्हें जरूरत की चीजें हमारी संस्था के तरफ से वितरण की जाती है।  आगे भी हमारा प्रयास रहेगा कि यह कार्य निरंतर जारी रहे इस मौके पर उपस्थित सैकड़ों लोगों ने इस नेक कार्य के लिए डॉक्टर अनिल काशी मुरारका की सराहना करते हुए कहा कि डॉ अनिल मुरारका के द्वारा जिस तरह से कोविड-19 के समय से लेकर आज तक इस तरह के नेक कार्य जारी हैं 
दैनिक जीवन के लिए भोजन वितरण और अन्य आवश्यकताओं के अलावा, इन्होंने फिल्म हस्तियों के साथ 'मास्क' के लिए जागरूकता गतिविधियां भी की थीं, यात्रियों के लिए कोविड सुरक्षा के लिए 5000 ऑटो शील्ड भी वितरित भी किए थे।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती