अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर ऑनलाइन कवि सम्मेलन संपन्न।

अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर ऑनलाइन कवि सम्मेलन संपन्न।
लखनऊ। अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद  की पुणयतिथि पर,स्वर्णिम दर्पण साहित्य मंच की ओर से ऑनलाइन कवि सम्मेलन आयोजित हुआ।जिसके मुख्य अतिथि प्रधान संपादक द ग्राम टुडे समाचारपत्र सुभाष चंद्र पांडे और वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पाण्डेय  रहे।काव्य सम्मेलन का कुशल संचालन कवि रोशन ,प्रिया पाण्डेय रोशनी ने किया।कवि सम्मेलन का शुभारम्भ मां वीणा वादिनी सरस्वती मां की वंदना से शुरू हुआ, जिसे बंगाल की कवियित्री प्रिया गुप्ता ने प्रस्तुत किया ।इस कवि सम्मेलन में लखनऊ से नीरज शर्मा अपने गीतों से अपनी रचनाओं से शानदार प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया _ उनके गीतों में यतार्थ झलकता है _ जो समाज में व्याप्त है, वही वो रचनाओं में लिखते और पढ़ते है, उनकी एक रचना की पंक्ति सभी के हृदय को छू गई _ जब उन्होंने कहा मदिरा पीकरर् विसर्जन करने को वो त्योहार नहीं मानते है!बंगाल से प्रिया गुप्ता  ने अपनी शानदार कविताओं से मंत्र मुग्ध कर दिया!जयपुर से मीता लुनिवाल की प्रस्तुति हृदय में बस गई!देवरिया से सुधा तिवारी ने अपनी प्यारी मधुर वाणी से बहुत सुंदर सुंदर रचनाओं से सभी श्रोताओं को अपनी रचनाओं में समाहित कर दिया!गुरुग्राम से सीमा प्रताप जी की रचनाए  बेहद शानदार रही _ उनकी कविताओं में समाज के लिए संदेश भी दिखा और साथ में उन्होंने पूरे कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया _ सम्मिलित हुए सभी कवियों एवम कवियित्रोयो की रचनाएं भावपूर्ण रहीं,वर्तमान की घटनाओं पर आधारित रहीं,युवा पीढ़ी को सन्देश देने वाली रहीं।अंत में स्वर्णिम दर्पण साहित्य मंच के संस्थापक व स्वर्णिम दर्पण हिन्दी मासिक पत्रिका के प्रधान संपादक सौरभ पाण्डेय ने पधारे हुए सभी रचनाकारों का सम्मान करते हुए एवम विशिष्ट अतिथि श्री सुभाष चन्द्र पांडे प्रधान संपादक द ग्राम टुडे समूह व डॉ शिव पूजन सोम दत्त पाण्डेय जी का विशेष आभार प्रकट करते हुए कवि सम्मेलन समापन की घोषणा की।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती