महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर हुई परिचर्चा एवं कविगोष्ठी

महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर हुई परिचर्चा एवं कविगोष्ठी
मुंबई
सामाजिक सांस्कृतिक एवं साहित्यिक राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ (पंजीकृत) संस्था के तत्वधान में सोमवार 28 फरवरी 2022 को रात्रि 8:00 बजे से महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर संस्था से संबंधित परिचर्चा के पश्चात कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया,जिसकी अध्यक्षता दिवाकर चंद्र त्रिपाठी ने की। मंच का संचालन मीडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप ने की। राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ कार्यकारिणी के सभी कवि साहित्यकारों में सह-संस्थापक अनिल कुमार राही,संस्थापक रामस्वरूप प्रीतम श्रावस्तवी सहित कार्यकारी के सदस्यों में विनय शर्मा दीप,अवधेश विश्वकर्मा नमन,राजेंद्र प्रसाद पांडे, अनिल कुमार,प्रमिला किरण,श्याम बिहारी मधुर,सुमन सिंह,अलका केसरी,प्रियंका गुप्ता भोर,ममता राजपूत,धीरेंद्र वर्मा धीर एवं सत्यदेव विजय की उपस्थिति में संस्था के विकास हेतु परिचर्चा के पश्चात कवि गोष्ठी संपन्न हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

राज्यातील अतिरिक्त शिक्षकांच्या समायोजन प्रक्रियेला आणि पगार बंदीला स्थगितीशिक्षक भारतीच्या पाठपुराव्याला यश

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती