वसंत ऋतु पर अग्निशिखा मंच की चार सौ एक वॉ काव्य गोष्ठी सम्पन

वसंत ऋतु पर अग्निशिखा मंच की चार सौ एक वॉ काव्य गोष्ठी सम्पन 
मुंबई
अखिल भारतीय अग्निशिखा मंच की ऑफ़लाइन गोष्ठी देविका रो हाऊस  कोपरखैरने में वंसत ऋतु के उत्सव के रुप में मनाई गई , मंच की अध्यक्ष अलका पाण्डेय ने बताया गोष्ठी की अध्यक्षता सूर्यकांत शुक्ल ने की मंच संचालन मंजू गुप्ता ने शानदार ढंग से किया माँ शारदे की वंदना साहित्यकार पवन तिवारी ने कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया लाकडाऊन के बाद यह पहली गोष्ठी थी ऑनलाइन कवि सम्मेलन तो हो रहे थे पर दो साल बाद सब आपस में मिले कवियों में अरुण मिश्र अनुरागी ने श्रृगार रस की कविता से वाह वाही बटोरी तो प्रेम रस की कविता से ओम प्रकाश पाण्डेय ने सबको हंसने पर विवश किया युवा कवि अश्विन पाण्डेय ने सोशल मीडिया पर शानदार कविता सुना वाह वाही बटोरी,चंद्रिका व्यास ने प्रतिज्ञा से सबको चकित किया , तो वही पवन तिवारी ने प्यार के रंग बिखेरे और देश प्रेम की भावना जगाई , तो ऊषा सक्सेना ने भक्ति रस से वातावरण को भक्तिरस बनाया तो सुशील शुक्ल ने फिर से प्रेम का इज़हार किया।अलका पाण्डेय ने माँ पर अपनी रचना सुनाई तो मंजू गुप्ता ने वसंत ऋतु का शानदार वर्णन किया,नवल किशोर मिश्र ने महाभारत पर आधारित बात कही तो रत्नेश पाठक ने उनकी साथ दिया।सूर्यकांत शुक्ल अध्यक्षीय उद्बोधन के साथ श्रृगार रस की कविता सुनाई सूर्यकांत जी का और पवन तिवारी जी का स्वागत किया सुशील शुक्ला जी व चंद्रिका व्यास जी ने ,पवन तिवारी का नया उपन्यास त्यागमयी हिडिम्बा पर चर्चा हुई अलका पाण्डेय,चंद्रिका व्यास , ओमप्रकाश पांडेय,सूर्यकांत शुक्ल ने अपने अपने विचार हिडिम्बा पर रखें व पवन की लेखनी की खूब तारीफ़ हुई चित्रा गुप्ता ने राष्ट्र्रगान गा कर गोष्ठी के समापन की घोषणा की चाय नाश्ता कर सब विदा हुये दोसाल बाद मिल कर सबके चेहरे प्रसन्नता से खिल गये थे !

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती