काव्यांजलि पटल शालिनी मिश्रा के तत्वाधान में सजी महा गीत काव्य संगम

काव्यांजलि पटल शालिनी मिश्रा के तत्वाधान में सजी महा गीत काव्य संगम
मुंबई
साहित्यिक सामाजिक सांस्कृतिक राष्ट्रीय संस्था काव्यांजलि पटल शालिनी मिश्रा के तत्वाधान में शुक्रवार दिनांक 25 फरवरी 2022 शाम 6:00 बजे से ऑनलाइन भव्य आयोजन के तहत महा गीत काव्य संगम का आयोजन विख्यात गीतकारों की जुगलबंदी में भव्य कवि सम्मेलन संपन्न हुआ। मंच का संचालन वरिष्ठ गीतकार सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश से हरिनाथ शुक्ला हरि ने की। आमंत्रित गीतकारों की जुगलबंदी में ग्रेटर नोएडा से वरिष्ठ गीतकार प्रमोद मिश्र निर्मल एवं हरिद्वार से उत्कृष्ट गीतकार भूदत्त शर्मा उपस्थित थे। हरी नाथ शुक्ला के संचालन में लगभग डेढ़ घंटे तक गीतों की फुहार होती रही। लाइव कार्यक्रम को देखने हेतु सैकड़ों श्रोता साहित्यकार उपस्थित थे सभी ने अपने कमेंट के माध्यम से गीतकारों का हौसला अफजाई किया। इसका आयोजन संस्था की संस्थापिका सुश्री शालिनी मिश्रा ने किया था,उन्होंने राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप को इस कार्यक्रम की जानकारी दी।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न