इंद्रलोक में कचरा प्रकल्प को लेकर शिवसेना नगरसेविका स्नेहा पांडे ने दी आंदोलन की चेतावनी

इंद्रलोक में कचरा प्रकल्प को लेकर शिवसेना नगरसेविका स्नेहा पांडे ने दी आंदोलन की चेतावनी
भायंदर। भायंदर पूर्व के इंद्रलोक परिसर में आरक्षण क्रमांक 219 ,स्वर्गीय प्रमोद महाजन सभागृह के बगल में इंद्रलोक फेस 3,भाईदर पूर्व में कचरा प्रकल्प का  विरोध करते हुए शिवसेना की स्थानीय नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे ने कहा कि सत्ताधारियों का यह प्रस्ताव इंदरलोक परिसर में रहने वाले नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए घातक है। उन्होंने कहा कि उत्तन में अभी भी सभी जगह बदबू फैली है,और अब ये बदबू और बीमारी हमारे यहां फैलेगी,जिससे हमारे भाईदर पूर्व क्षेत्र के नागरिकों को बेहद तकलीफ होगी,बीमारियां फैलेंगी।ऐसा हम हरगिज नहीं होने देंगे।मैंने महासभा में जब ये प्रस्ताव सत्ताधारियों ने लाया तब हमने उसका विरोध किया और जब हम उनके ठराव के विरोध में ठराव करने लगे तब महासभा ऑनलाइन होने के कारण हमे म्यूट कर दिया,तब हम जहा महापौर और आयुक्त बैठकर महासभा ले रहे थे ,उस जगह पर जाकर तीव्र विरोध किया, तो हमे हमारे जगह पर जाकर ठराव पढ़ने कहा गया परंतु सत्ताधारियों ने हमारा ठराव नहीं लिया। स्नेहा शैलेश पांडे ने कहा कि इसके बाद मैं और मेरे प्रभाग 10 के नगरसेवक तारा घरत , व जयंतीलाल पाटील ने महासभा स्थल पर जाकर कचरा प्रकल्प इंद्रलोक में शुरू करने के खिलाफ तीव्र विरोध किया।  महासभा समाप्त होने के बाद हम लोगों ने आयुक्त दिलीप ढोले से इस प्रकल्प को लेकर शिकायत की। स्नेहा ने कहा कि हमारी मांग है कि आरक्षण क्रमांक 219 स्कूल आरक्षण की जगह है तो यहां स्कूल बनाया जाय,और कचरा प्रकल्प रद्द किया जाय वरना हम रास्ते पर उतरकर  जनता को साथ लेकर उग्र जनआंदोलन करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती