रेंटल हाऊसिंग को बढ़ावा देने के लिए विशेष आर्थिक पैकेज आवश्यक - आनंद गुप्ता

रेंटल हाऊसिंग को बढ़ावा देने के लिए विशेष आर्थिक पैकेज आवश्यक - आनंद गुप्ता
मुंबई। एक फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए जा रहे आम बजट में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने तथा हाऊसिंग सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए बिल्डर्स एसोसिएशन आॅफ इंडिया की रेरा एंड हाऊसिंग कमेटी के चेयरमैन आनंद जे गुप्ता ने अहम सुझाव दिए हैं। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन तक ले जाने और सभी के लिए आवास का सपना देख रही है। जिसकी अहम कड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर तथा हाऊसिंग सेक्टर है। लिहाजा इस क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए बजट में भरपूर पैकेज का प्रावधान किया जाना चाहिए। बीएआई की रेरा एंड हाऊसिंग कमेटी के चेयरमैन आनंद जे गुप्ता ने 80 सी में छूट की सीमा को 1.5 से बढ़ाकर 3 लाख तक किए जाने का सुझाव देते हुए रेंटल हाऊसिंग को बढ़ावा देने के लिए रेंट को भी आयकर में छूट के दायरे में लाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि इससे लोग किराए के घर लेने को प्रोत्साहित होंगे। गुप्ता ने रेंटल हाऊसिंग को बढ़ावा देने के लिए विशेष पैकेज घोषित करने के साथ ही अफोर्डेबल हाऊसिंग का दायरा सभी मेट्रो सिटी में 45 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ किए जाने की मांग भी की है। बिल्डर्स एसोसिएशन आॅफ इंडिया की रेरा एंड हाऊसिंग कमेटी के चेयरमैन आनंद जे गुप्ता ने कहा कि पांच ट्रिलियन अर्थव्यवस्था का मार्ग, सभी के लिए आवास, अर्थव्यवस्था का पुनरुद्धार केवल बुनियादी ढांचे और रियल एस्टेट उद्योग के माध्यम से होता है। सर्वाधिक रोजगार का सृजन भी इसी सेक्टर के जरिए होता है। इसलिए मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए जा रहे आम बजट में हम उनसे इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं, अफोर्डेबल हाऊसिंग, रेंटल हाऊसिंग के लिए विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की उम्मीद करते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती