गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में सैन साहित्यिक मंच द्वारा हुआ कवि सम्मेलन

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में सैन साहित्यिक मंच द्वारा हुआ कवि सम्मेलन
द ग्राम टुडेमुंबई। साहित्यिक,सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था सैन साहित्यिक मंच द्वारा गुरुवार दिनांक 27 जनवरी 2022 को गूगल मीट के माध्यम से गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।कवि सम्मेलन की अध्यक्षता मुंबई के वरिष्ठ साहित्यकार रामजी लाल वर्मा ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ से वरिष्ठ साहित्यकार अनिल वर्मा कौशल उपस्थित थे।कवि सम्मेलन के मार्गदर्शक वरिष्ठ साहित्यकार पवन कुमार पवन शामली उत्तर प्रदेश एवं जबलपुर से माथुरकर अंजानदास जबलपुरी प्रमुख रूप से भूमिका में उपस्थित थे।मंच का आयोजन, संयोजन तथा संचालन मुंबई से कवि पत्रकार विनय शर्मा दीप ने झंडा वंदन,अपने मुक्तक से की तत्पश्चात देशभक्ति गीतों से ओतप्रोत कविताओं की झड़ी लग गई। मां सरस्वती की वंदना छत्तीसगढ़ से नवांकुर कवियत्री कुमारी गायत्री श्रीवास अभिलाषा के सुमधुर कंठो से शुरू हुई।पटल पर छत्तीसगढ़ से उपस्थित साहित्यकारों में बिलासपुर से रामरतन श्रीवास राधे राधे,राजनादगांव से तुलेश्वर कुमार सेन,हरदी बाजार घनश्याम (गुड्डा) श्रीवास,नोबेल श्रीवास,भदौरा से कवियत्री उषा,‌ श्रीवास,कोरबा से संतोष कुमार श्रीवास,भोजपुर बिहार से अर्जुन कुमार ठाकुर,लखनऊ से वरिष्ठ साहित्यकार आर पी ठाकुर, लखनऊ से सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश से रमेश चंद्र नंदवंशी,राजस्थान से राजेश नाई कुलथाना(परिहार)राजस्थान, बिहार से अंकेश कुमार सैन, नई दिल्ली से एडवोकेट जय सिंह मान, राजस्थान से बालकवी तनिश परिहार एवं श्रोता के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी रामा श्रीवास उपस्थित थे।उपस्थित सभी साहित्यकारों ने अपनी अपनी विधाओं में रचनाओं की प्रस्तुतीकरण दी। कवि सम्मेलन के अंत में अध्यक्ष श्री रामजी लाल वर्मा ने उपस्थित सभी साहित्यकारों की प्रशंसा की तथा विनय शर्मा दीप के कार्यों की सराहना करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम के समापन करने की घोषणा कर दी।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती