आदर्श शिक्षिका का आश्रम की बालिकाओं के संग नाताल

आदर्श शिक्षिका का आश्रम की बालिकाओं के संग नाताल
मुंबई दि.२५  दिसंबर गोरेगांव स्थित विशेष व्याधिग्रस्त बालिकाओं के आश्रम में वेद फाउंडेशन द्वारा बालिकाओं को वस्त्र व पौष्टिक आहार का वितरण किया गया। कवयित्री तथा बृ.मनपा कामराज नगर हिंदी शाला की महापौर पुरस्कृत आदर्श शिक्षिका श्रीमती मंजू सराठे तथा राजावाडी हेल्थ पोस्ट ,एन वाॅर्ड के डॉ. वैभव गजानन पाटिल इनके निधि से उपलब्ध वस्त्रों का वितरण नाताल के त्यौहार के  उपलक्ष्य में किया गया ।श्रीमती सराठे नें अपने कर कमलों से समस्त बालिकाओं को ब्लॅंकेट्स तथा स्वीट्स का वितरण किया। श्रीमती सराठे नें बालिकाओं के साथ बातचीत कर उनके साथ नाताल मनाने की खुशी महसूस की।
         इस अवसर पर वेद फाउंडेशन के अध्यक्ष सम्मा. श्री स्वप्निल राणी नंदकुमार वाडेकर जी, सलाहकार सोनल गांधी, साईं परिवार के अध्यक्ष सम्मा. श्री मंगेश रासम जी, अंकुश रासम उपस्थित रहे।
           इस तरह से श्रीमती सराठे ने समाज के सामने एक आदर्श रखा है। वेद फाउंडेशन के अध्यक्ष सम्मा. श्री वाडेकर जी ने इस स्तुत्य उपक्रम के नियोजन हेतु श्रीमती मंजू सराठे तथा डॉ. वैभव पाटिल इनका आभार मानते हुए उन्हें सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती