काव्यगोष्ठी एवं परिचर्चा के माध्यम से गुरु गोविन्द सिंह के दोनो छोटे सुपुत्रों को दी गई श्रद्धांजलि

काव्यगोष्ठी एवं परिचर्चा के माध्यम से गुरु गोविन्द सिंह के दोनो छोटे सुपुत्रों को दी गई श्रद्धांजलि
मुंबई। जोर शहीदी दिवस के अवसर पर पत्रकारिता मिशन संस्था द्वारा संस्था कार्यालय हनुमान नगर कांदिवली पूर्व में काव्यगोष्ठी एवं परिचर्चा आयोजित कर गुरु गोविन्द सिंह के दोनो छोटे सुपुत्रों जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार राजेश विक्रांत जी ने की और प्रमुख वक्ता के तौर पर वरिष्ठ पत्रकार नामदार राही व वरिष्ठ शिक्षक गंगा प्रसाद तिवारी उपस्थित रहे । काव्यपाठ कवि राम सिंह,  प्राध्यापक जेपी सिंह,  कल्पेश यादव , राकेशमणि तिवारी , हरिश्चंद्र सिंह,  संदेश मुकुन्द दुबे तथा नेपाल निवासी सुरेण पोखरेल ने किया । अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री विक्रांत ने कहा कि , यह निर्विवाद सत्य है कि हम अपने आदर्शों को भूल चुके हैं । उन्होंने कहा कि - उन्हें भी तब जोर शहीदी दिवस का भान हुआ जब शैक्षणिक गतिविधि में संलग्न सुपुत्र और उसके सहपाठी के लिए एक स्क्रिप्ट तैयार करने की जिम्मेदारी उठानी पड़ी । आगे उन्होंने ऐसे विषयों पर परिचर्चा आयोजित करने के लिये पत्रकारिता मिशन संस्था की प्रशंसा की एवं आभार जताया । प्रमुख वक्ता के तौर पर उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार नामदार राही ने जहाँ उस दौरान के इतिहास और गुरु गोविन्द सिंह के परिवार के त्याग का उल्लेख कर उपस्थित सभी अतिथि एवं श्रोताओं के नेत्र सजल कर दिये वहीं प्रखर वक्ता गंगा प्रसाद तिवारी ने इन्हीं शहीदों के नाम पर बाल दिवस मनाने की अपील की । उपस्थित अतिथियों का  आभार व्यक्त करते हुये पत्रकारिता मिशन संस्था के अध्यक्ष राकेशमणि तिवारी ने कहा कि पाराशर  स्मृति कलियुग की अंतिम स्मृति है जिसमे इस बात का स्पष्ट उल्लेख है कि - धर्म, समाज और मातृभूमि की रक्षा के लिये शहीद होने वालों के लिये सीधे स्वर्ग का द्वार खुला रहता है और स्वर्ग की अप्सराओं मे इस बात की प्रतिस्पर्द्धा होती है कि यह मेरा पति बने, जबकि उसी स्वर्ग और मोक्ष की आकाँक्षा के लिये ऋषियों - मुनियों को जन्म जन्मांतर तक तप करने होते हैं । आगे उन्होंने कहा कि - जेहाद और  बहत्तर हूरों की कल्पना भी यहीं से उपजी है जो इस बात का प्रमाण है कि ,साहित्य की चोरी आज से नहीं अपितु बहुत पहले से विद्यमान है । कार्यक्रम का संचालन संस्था के उपाध्यक्ष राम सिंह ने किया ।  कार्यक्रम के सहयोगी के तौर पर  पत्रकार दिनेश वर्मा , संस्था के सचिव विनय प्रकाश दुबे , कोषाध्यक्ष अनुराग मिश्र,  अरूण कुमार तिवारी , गोविन्द तिवारी , विकास पाण्डेय,  चन्द्रगुप्त चौहान , रविन्द्र कुमार सिंह एवम् शिवम तिवारी का नाम उल्लेखनीय है ।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती