अटल जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

अटल जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन
भायंदर। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती के अवसर पर मीरा-भायंदर के वरिष्ठ नगरसेवक मदन उदित नारायण सिंह द्वारा पिछले वर्षो की तरह इस वर्ष भी 25 दिसंबर को 19 वां रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भव्य आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मीरा-भायंदर की महापौर ज्योत्सना हसनाले ने किया। भायंदर मेडिकल एसोसिएशन तथा अन्य सहयोगी संगठनों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं के लिए टीकाकरण, ओवर हिमोग्लोबिन चेकअप तथा सामान्य महिलाओं के लिए जनरल चेकअप का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। भायंदर पूर्व के नवघर रोड स्थित बंदरवाड़ी मनपा स्कूल में सुबह 9  बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित शिविर में बड़े पैमाने पर लोगों ने स्वस्फूर्त रक्तदान किया, एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का लाभ लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष डाॅ संजय पांडे, भाजपा के मीरा-भायंदर जिलाध्यक्ष एड रवि व्यास, महामंत्री अनिल भोसले, अजय सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष हेमंत म्हात्रे तथा भाजपा महाराष्ट्र महिला मोर्चा की महामंत्री दीपाली मोकाशी उपस्थित रहे। प्रमुख अतिथियों में युवामोर्चा के महाराष्ट्र उपाध्यक्ष गौरव पोरवाल, उत्तर भारतीय मोर्चा, महाराष्ट्र के महामंत्री प्रद्युम्न शुक्ला, युवा मोर्चा के मीरा-भायंदर जिलाध्यक्ष पंकज (दरोगा) पांडे, पूर्व उपमहापौर चंद्रकांत वैती, नगरसेवक डाॅ सुशील अग्रवाल, सुरेश खंडेलवाल, दौलत गजरे, नगरसेविका मीना यशवंत कांगणे, नीला सोंस, वैशाली रकवी, हेमा राजेश बेलानी, पूर्व नगरसेविका सुनिला सत्येंद्र शर्मा, भाजपा के मंडल अध्यक्ष बृजेश सिंह, सत्येंद्र शर्मा, बूथ समन्वयक शैलेश म्हामुणकर, वरिष्ठ भाजपा नेता जटाशंकर पांडेय, गजेंद्र भंडारी, अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार राजदूत संगठन के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अफसर कुरैशी, डाॅ विवेक द्विवेदी, डाॅ अजय एल दुबे, यशवंत कांगणे, समाजसेविका भावना तिवाडी, नीलम तेली-जैन, भाजपा के जिला मीडिया संयोजक भरत मिश्रा समेत अनेक गणमान्यों का समावेश रहा। बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में डाॅ संजय पांडेय ने भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि वे वैश्विक राजनीति के अजातशत्रु थे। अटलजी के विचारों तथा संस्कारों पर चलते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सिर्फ देश ही नहीं, अपितु समूचे विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में खुद को स्थापित कर चुकी है। उन्होंने पहली बार अटलजी के प्रधानमंत्री बनने के दौरान के अपने संस्मरण सुनाते हुए कहा कि हमने कांदिवली में सिर्फ दो बैनर लगाए थे, जिसकी रात भर रखवाली के लिए चार-चार घंटे की शिफ्ट में कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई थी। सुबह जब लोगों को पता चला कि अटलजी प्रधानमंत्री बन रहे हैं, तो सभी की खुशियों और जोश का ठिकाना नहीं रहा। संजय पांडेय ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है, किसी व्यक्ति की नहीं। जिसे बड़ा करने में कार्यकर्ताओं का खून-पसीना लगा है। उन्होंने जिलाध्यक्ष एड रवि व्यास का हौसला आफजाई करते हुए कहा कि इस पद पर नियुक्ति के बाद से ही उन्होंने सबको साथ लेकर जिस निष्ठा से पार्टी की मजबूती के प्रयास शुरू किए हैं, इसमें रंच मात्र भी संदेह नहीं है कि उनके नेतृत्व में मीरा-भायंदर में भाजपा दोबारा मनपा की सत्ता में धमाकेदार वापसी करते हुए विकास के नए आयाम रचेगी। संजय पांडेय ने कहा कि रवि आप इसी तरह कार्य करते रहें, समूची भाजपा आपके साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। एड रवि व्यास ने अटलजी को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि परमाणु परीक्षण, गांवों को सड़क से जोड़ने, नदियों को जोड़ने समेत तमाम ऐसे कार्य हैं, जिसके अटलजी युगों-युगों तक याद किए जाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि अटलजी ने भारत को विश्व गुरू बनाने का सपना संजोया था, जिसे साकार करने के लिए हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिन-रात प्रयास कर रहे हैं, और इसे देश-दुनिया ने स्वीकार भी किया है। रवि व्यास ने वरिष्ठ नगरसेवक मदन उदित नारायण सिंह द्वारा अटलजी के सम्मान में पिछले 19 वर्षों से रक्तदान तथा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर अबाध रूप से आयोजित किए जाने की सराहना करते हुए कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं को इनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है। कार्यक्रम के संयोजक मीरा-भायंदर मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अनुज गर्ग, सचिव डॉ मनोज पांडे, तथा सुविधा डेंटल क्लिनिक डॉ आकाश सिंह रहे। राहुल मदन सिंह ने अपनी समूची टीम के साथ व्यवस्था संभाली। कार्यक्रम का संचालन भाजपा के समर्थ बूथ अभियान के संयोजक उपेंद्र सिंह 'वत्स' ने तथा आभार नगरसेवक मदन सिंह ने व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती