अखिल भारतीय अग्निशिखामंच का कवि सम्मेलन और मासिक लेखन सम्मान समारोह सम्पन्न

अखिल भारतीय अग्निशिखामंच का कवि सम्मेलन और मासिक लेखन सम्मान  समारोह सम्पन्न 
मुंबई
मंच की अध्यक्ष अलका पाण्डेय ने बताया की 2021 साल बीत गया,कुछ ख़ुशी , ग़म की यादों के संग बहुत लोगों के लिये यह वर्ष  सिसकियों से भरा रहा तो कुछ के लिए क़िल्लत भरा रहा । 
इस लिये इस बीते वर्ष की यादों केलिये यह कवि सम्मेलन रखा गया 
विषय - रखा गया “ बीत गया साल “
मंच संचालन किया अलका पाण्डेय, शोभारानी तिवारी और सुरेन्द्र हरड़ें ने 
समारोह अध्यक्ष-  -राम रॉय 
मुख्य अतिथि  - पी एल शर्मा 
विशेष अतिथि आशा जाकड , संतोष साहू  ,जनार्दन सिंह , शिवपूजन  पाडेय कुँवर वीर सिंह मार्तण्ड स्वागत किया वैष्णो खत्री ने सभी कवियों ने शानदार कविताओं  की प्रस्तुति
काव्य पाठ वाले कवि थे ।
अलका पाण्डेय, हेमा जैन , रानी अग्रवाल , डाoमीना  कुमारी  परिहार
, नीरजा ठाकुर , वीना अचतानी  जोधपुर , वैष्णो खत्री , चंदा जांगी 
ओम प्रकाश पाडेंय , सुषमा शुक्ल 
शोभा रानी तिवारी , अनिता झा 
पुष्पा गुप्ता वीणा आडवानी "तन्वी "/
रविशंकर कोलते , बृज  किशोरी त्रिपाठी, रागिनी मित्तल/, विजेन्द्र मोहन बोकारो/,सरोज लोडाया , सुरेन्द्र हरड़ें, चंदा डागी , कुमकुम वेद, डॉ अंजुल कंसल,वीना अचतानी ,वंदना शर्मा
आशा नायदू , मीना त्रिपाठी, रामेश्वर प्रसाद गुप्ता , पद्माक्षी शुक्ल सरोज  दुगड ,निहारिका झा , अंजली तिवारी , 
सुनीता अग्रवाल ,रानी नारंग, , ऊषा पाडेंय, डॉ महताब अहमद आज़ाद , जनार्दन शर्मा , आदि सभी कवियों का सम्मान पत्र दे कर स्वागत किया गया 

अलका पाण्डेय मुम्बई
अध्यक्ष अग्निशिखा मंच

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती