मुख्याध्यापक शकील अंसारी का सेवा संपूर्ति कार्यक्रम सम्पन्न

मुख्याध्यापक शकील अंसारी का सेवा संपूर्ति कार्यक्रम सम्पन्न
मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित काणेनगर उर्दू स्कूल (फ/ उत्तर विभाग) के लोकप्रिय मुख्याध्यापक श्री शकील अहमद अंसारी का सेवा संपूर्ति सम्मान समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ प्रिंसिपल वामनराव महाडिक शाला सभागृह संगमनगर ,वडाला में सम्पन्न हुआ। श्री अंसारी मुंबई मनपा में शिक्षक,मुख्य शिक्षक, एजुकेशन बैंक के डायरेक्टर व कई सामाजिक संस्थाओं में अपनी सेवाएं प्रदान की है।इस खूबसूरत कार्यक्रम में प्रशासकीय अधिकारी असफाक अहमद, कैलाश आर्य, शिक्षण निरीक्षक जगदीश गायकवाड़, मधुकर माली व पूर्व निरीक्षक नरेंद्र परमार, एजुकेशन बैंक के पूर्व डायरेक्टर रशीदा पीरजादा व लक्ष्मण पोपलघट उपस्थित थे। इस अवसर पर शिक्षक सेना के उपेन्द्र राय, अब्दुल हलीम, शिक्षक सभा के मु.रिजवान , उर्दू यूनियन के जावेद अंसारी उपस्थित थे।शिक्षक सेना उपकार्याध्यक्ष उपेन्द्र राय ने शकील अंसारी को एक आदर्श व समर्पित मुख्याध्यापक के साथ साथ सामाजिक क्षेत्र में उनके किये गए कार्यो की तारीफ की। कार्यक्रम का बड़ी ही खूबसूरती के साथ संचालन अनवर ने व शब्बीर ने सभी का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम को सफल नियोजन व आयोजन शिक्षक सेना के वार्ड सेक्रेटरी वसीमुद्दीन ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती