शिक्षक रामसिंह पटेल को मिला साहित्य श्री सम्मान

शिक्षक रामसिंह पटेल को मिला साहित्य श्री सम्मान
मुंबई:- धराधाम इंटरनेशनल द्वारा शिक्षक   रामसिंह पटेल को उनके शानदार कार्य के लिए साहित्य श्री सम्मान से अलंकृत किया गया । रामसिंह पटेल मूलतः आज़मगढ़ जिले के अजमतगढ़ ब्लाक के सुरैना ग्राम के निवासी है, बर वक्त जूनियर हाई स्कूल काजी की डिघवनियाँ में कार्यवाहक प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत हैं । इनके द्वारा पठन पाठन की कार्यशैली को इसी बात से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि ये जिस भी विद्यालय में नियुक्त हुवे, वहाँ विद्यार्थियों की संख्या में गज़ब की बृद्धि हुई । खेल कूद और कला के प्रति भी आप अपने छात्रों को हमेशा प्रेरित करते रहे, कई बार नाट्य कार्यशाला भी आपने कराई । कबड्डी में प्रदेश से आपके विद्यार्थियों को गोल्ड मैडल भी प्राप्त हो चुका है । 
        इन्हीं तमाम उपलब्धियों को सज्ञान लेते हुवे धराधाम प्रमुख डॉ सौरभ पांडेय जी, राम कृपाल राय जी, नरसिंह बहादुर सिंह जी के द्वारा  एक कायर्क्रम में साहित्य श्री सम्मान देकर अलंकृत किया गया । इस सम्मान से जिले और ब्लॉक के तमाम लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और उन्हें बधाइयां दे रहे हैं ।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती