मनपा विद्यार्थियों के वाचन लेखन को लेकर शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

मनपा विद्यार्थियों के वाचन लेखन को लेकर शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण
मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का वाचन और लेखन मजबूत बनाने की दिशा में, ऑनलाइन प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया। शिक्षणाधिकारी राजू तड़वी, उपशिक्षणाधिकारी सुजाता खरे तथा अधीक्षक मीना मारू के मार्गदर्शन में आज एच पूर्व, एच पश्चिम तथा के पूर्व से संबंधित मुख्याध्यापकों और शिक्षकों का प्रशिक्षण वर्ग लिया गया। कार्यक्रम की समन्वयक विभाग निरीक्षक रेशमा जेधिया ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि ऑनलाइन प्रशिक्षण वर्ग में 300 से अधिक शिक्षकों ने भाग लिया। पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक की विद्यार्थियों को वाचन और लेखन कौशल में किस तरह प्रभावी बनाया जाए ,इसका प्रशिक्षण दिया गया। रेशमा जेधिया ने बताया कि शिक्षणाधिकारी की संकल्पना के अनुसार एक भी बच्चा अप्रगत न रहे इसका ध्यान रखा जाएगा। शीला रानी पांडे, नेहा अक्षय पंतवाने तथा संतोष सिंह ने शिक्षकों का मार्गदर्शन किया।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न