काव्यसृजन द्वारा हर्षोल्लास के साथ हिंदी पखवाडे़ का हुआ समापन

काव्यसृजन द्वारा हर्षोल्लास के साथ हिंदी पखवाडे़ का हुआ समापन
मुंबई
रा.सा.सा.व सां.संस्था काव्यसृजन द्वारा बड़े ही सौम्य व हर्षोल्लास के साथ हिन्दी पखवाड़े का समापन हुआ|जिसमें देश के तमाम विद्वतजन ने हिन्दी की दशा दिशा पर जोर दिया और हिन्दी को राष्ट्र भाषा का दर्जा मिले सभी ने के स्वर में आवाज बुलंद करते हुए सरकार से आग्रह भी किया|
वरिष्ठ साहित्यकार मोतीलाल बजाज की अध्यक्षता,डॉ श्रीहरि वाणी के मार्गदर्शन,मुख्य अतिथि डॉ अरविंद श्रीवास्तव"असीम" की गरिमामय उपस्थिति में कार्याध्यक्ष प्रा.अंजनीकुमार द्विवेदी "रसिक" ने उत्कृष्ट संचालन कर और रसदार बना दिया|हिन्दी पखवाडे़ के समापन समारोह को उपस्थित कवि कवयित्रियों ने अनुपमीय बना दिया|कवि माताप्रसाद शर्मा,पं.शिवप्रकाश जौनपुरी,सत्यवती मौर्या,प्रा. अंजनीकुमार द्विवेदी रसिक,डॉ अरविंद श्रीवास्तव असीम,श्रीधर मिश्र,नम्रता श्रीवास्तव,लालबहादुर यादव कमल, मोतीलाल बजाज,श्री कृष्ण काळकर, शशिकला काळकर,ओमप्रकाश सिंह, शारदाप्रसाद दूबे शरदचंद्,मंजू मंगल प्रभात लोढ़ा,पूजा नाखरे,अमित दूबे, मनिंदर सरकार डॉ शुभा सचान,सौरभ दत्ता जयंत,डॉ श्रीहरि वाणी, कवि पत्रकार विनय शर्मा दीप,राजेन्द्र पाण्डेय आदि ने अपनी रचनाओं से हिन्दी के प्रचार प्रसार को इंगित किया|सभी ने जमकर इस काव्यसंध्या का आनंद लिया|जिसमें प्रमुख रूप से संस्था के मार्गदर्शक आदरणीय हौंसिला प्रसाद अन्वेषी,रामजनम पाण्डेय,महिला मंच की राष्ट्रीय अध्यक्षा आर जे आरती सैया हिरांसी सौरभ पाण्डेय,सौ.नगीना पाण्डेय उपस्थित रहें/रहीं।मुख्य अतिथि डॉ अरविंद श्रीवास्तव असीम ने हिन्दी पर अपने व्याख्यान देते हुए काव्यसृजन परिवार द्वारा किये जा रहे हिन्दी व अन्य आंचलिक भारतीय भाषाओं में किये जा रहे आयोजनो की सराहना की व सभी पदाधिकारियों को साधुवाद दिए|आदरणीय मोतीलाल बजाज ने सभी रचनाकारों की विवेचना अपने सुन्दर सुन्दर मुक्तक व रचना से करके सभी का उत्साह बढ़ाया।अंत में महासचिव लालबहादुर यादव कमल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया और आनेवाले मासिक आयोजन की रूपरेखा पर चर्चा भी की|आनेवाली 3 तारीख को हवाई से जमीनी आयोजन करने की बात कही,जिसकी सूचना जल्द प्रसारित करने के लिए अपनी टीम को निर्देश भी दिया|

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न