मानव की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म– डॉ. किशोर सिंह

मानव की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म– डॉ. किशोर सिंह
मुंबई। मानव की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है। सेवा की इसी भावना के चलते डॉक्टरों को भगवान का दर्जा दिया जाता है। हमारे प्रत्यक्ष या परोक्ष कार्यों से किसी को दुख नहीं होना चाहिए। महानगर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था समरस फाउंडेशन द्वारा बोरीवली पूर्व स्थित कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में बोलते हुए संस्था के चेयरमैन डॉ किशोर सिंह ने उपरोक्त बातें कही। संस्था द्वारा आज जिन चार विशिष्ट जनों का सम्मान किया गया, उसमें नालासोपारा पूर्व में स्थित विनायका अस्पताल के युवा चिकित्सा निदेशक डॉ रंजीत उपाध्याय, प्रबंध निदेशक सुधीर उपाध्याय, फिल्म अभिनेता ओमप्रकाश तिवारी तथा उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में स्थित पयासी गांव के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान अमरनाथ मिश्रा का समावेश रहा। कार्यक्रम में उपस्थित मनपा के आदर्श मुख्याध्यापक रमाशंकर यादव का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ साहित्यकार तथा संस्था के महासचिव शिवपूजन पांडे ने किया। इस अवसर पर कार्याध्यक्ष आचार्य धर्मेंद्र मिश्र, उपाध्यक्ष मानिकचंद यादव, मुकुंद शर्मा, सतीश मिश्र, राजेंद्र विश्वकर्मा,संगठन मंत्री मुख्याध्यापक सुरेंद्र पांडे, बृजेश यादव ,विशेष सलाहकार भरत पांडे, राजेश उपाध्याय, प्रचार मंत्री भोला वर्मा, विवेक उपाध्याय समेत समरस फाउंडेशन के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती