शिवसेना प्रवक्ता शैलेश पांडे ने की बाफिंग कचरा शुल्क रद्द करने की मांग

शिवसेना प्रवक्ता शैलेश पांडे ने की बाफिंग कचरा शुल्क रद्द करने की मांग 
भायंदर। महाराष्ट्र स्टील उद्योग एसोसिएशन के अध्यक्ष व शिवसेना प्रवक्ता शैलेश पांडे एवं नगरसेविका स्नेहा पांडे ने मिराभाईदर महानगरपालिका के आयुक्त  दिलीप ढोले से व्यक्तिगत मिलकर निवेदन पत्र देकर बाफिंग कचरा शुल्क रद्द करने पर चर्चा की। साथ ही विधायक प्रताप सरनाइक के साथ आयुक्त से साथ दुबारा मीटिंग में भी शैलेश पांडे ने इस विषय को पुनः रखा।सांसद राजन विचारे,विधायक प्रताप सरनाइक एवं विधायक गीता जैन को महाराष्ट्र स्टील उद्योग एसोसिएशन ने बाफिंग कचरा शुल्क रद्द करने का लिखित निवेदन दिया है।शैलेश पांडे का कहना है कि पिछले दो वर्षो से चल रहे कोरोना संकट के कारण लघु उद्योजको एवं बाफिंग कारखानदारो की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है और इसी दरम्यान पहले १) औद्योगिक गालों का पानीपट्टी दर बढ़ाया गया जिससे पानी का बिल पहले से ज्यादा भरना पड़ रहा है। २) पोट महला एवं वाढव बंधकाम दंड शुल्क वसूला जा रहा है।  ३)औद्योगिक गालों पर परवाना शुल्क लगाया गया जो कि पहले नही था।और अब ४) बाफिंग कचरा शुल्क यदि लगाया जाता है तो कारखानदारो की कमर ही टूट जायेगी,धंधा करना मुश्किल हो जायेगा। कोरोना संकट में कई गाले बंद हो गए,कई छोटे व्यवसायि भुखमरी के कगार पर है। बेरोजगारी एवं मंहगाई बढ़ गई है ,ये सही वक्त कचरा शुल्क बढाने  का नही है अतः मीरा भायंदर शहर का उद्योग बचाने के लिए तुरंत रद्द किया जाए।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती